सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना रोस्टर के खोले गए दुकान को कराया सील

रोस्टर के विपरित खुली दुकानों को सील कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा : अभिनव रंजन



गोरखपुर। शास्त्री चौराहे पर बृहस्पतिवार को राज ट्रेडर्स के नाम से एंगल, पटिया स्क्वायर, पाइप और लोहे की दुकान की दुकान है। जो रोस्टर के खिलाफ आज खुली थी। जिसकी सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुच कर दुकान को सील कराया।


कई दिनों से सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी के क्रम में आज जयराम स्टील गोलघर को सील कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन ने बताया कि यह रोएस्टर के विपरीत दुकान खोलने के कारण इनके ऊपर यह कार्यवाही की गई है।


उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। 


उन्होंने कहा कि रोस्टर के विपरित खुली दुकानों को सील कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा।


Comments