सोमवार को बाजार खुलने का फरमान पर लगी मुहर

सोमवार को खुलेगा पूरा शहर, बेफिक्र हो पूरे करिए आवश्यक काम



गोरखपुर। शहर के तीन थाना क्षेत्र कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में सात दिनों के लॉक डाउन की अवधि शनिवार को पूरी हो गई। सोमवार की सुबह पूर्ण लॉक डाउन खत्म होने के बाद ये एरिया भी खुल जाएगा। ऐसे में 10 दिन बाद सोमवार को शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक लौट आएगी। पांडेयहाता, शाहमारुफ और घंटाघर में थोक दुकानों से ही गोरखपुर में आसपास के जिलों में रक्षाबंधन की आपूर्ति की जाती है। यहां के कारोबारियों ने लाखों रुपए का माल मंगवा लिया है। लेकिन लॉक डाउन से बिक्री नहीं हो पाई। इस महीने में 31 जुलाई को बकरीद और अगस्त के पहले हफ्ते में रक्षा बंधन है। सोमवार से बाजार खुलने पर कपड़े, राखी, इलेक्ट्रानिक और ज्वेलरी की खरीदारी का इंतजार अब समाप्त होगी।


तीन नए क्षेत्रों में कभी भी लग सकता है प्रतिबंध


रविवार को शहर तीन नए थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाने की तैयारी के संबंध में भी चर्चा रही। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। सोमवार की सुबह पांच बजे से कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में प्रतिबंध समाप्त होगा तो दूसरी ओर तीन नए थाना क्षेत्रों कैंट, गोरखनाथ और शाहपुर में हॉट-स्पॉट की संख्या बढऩे के कारण यहां भी प्रतिबंध लग सकता है।


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि हॉटस्पॉट की संख्या बढऩे पर अब कैंट, गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्र में भी एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इस संबंध में डीएम को रिपोर्ट दे दी गई है। यदि इन जगहों पर लॉक डाउन लगा तो दीवानी कचहरी, कलेक्ट्रेट सहित कई महत्वपूर्ण जगहों पर सामान्य आवाजाही नहीं हो सकेगी। गोलघर, मोहद्दीपुर, असुरन, धर्मशाला बाजार सहित अन्य स्थानों पर सब कुछ बंद हो जाएगा। अभी तक सिर्फ एक रिपोर्ट भेजी गई है।


जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया है सोमवार को पूरा शहर खुलेगा। कहीं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रोस्टर के अनुसार दुकानें और दफ्तर खोले जाएंगे। 


उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। सचेत रहें, कोविड 19 को लेकर सतर्क रहें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, घर से जब भी बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग जरूर करें। सुरक्षा ही आपको इस महामारी से बचा सकता है।


 


Comments