थाना कैंट के चार पुलिसकर्मी समेत 59 मिले कोरोना संक्रमित, अब तक 17 की मौत

जिले में संक्रमितों की संख्या 691 हो गई है। इसमें 17 की मौत हो चुकी है, जबकि 379 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 295 भर्ती मरीजों का इलाज जारी है।


शहर के 30 और ग्रामीण से 29 कोरोना पोजीटिव पाए गए हैं।



गोरखपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को जिले में 59 नए मरीज मिले हैं। इनमें कमिश्नर के एक और पीए भी शामिल है। चिंता की बात यह है कि शहर में 30 मरीज मिले हैं। ऐसे में शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। अगर अब भी लोग नहीं सुुुुुधरे तो स्थिति बहुत भयावक हो सकती है। 


 शहर की बात करें तो मियांबाजार, कूड़ाघाट, तारामंडल, हुमायुपुर, राजघाट, तिवारीपुर में मरीज मिले हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खोराबार में चार, चरगांवा में एक, सहजनवां में आठ, उरुवा में चार, सरदारनगर में छह, पाली में चार और कैंपियरगंज में दो मरीज मिले हैं। इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या 691 हो गई है। इसमें 379 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 295 भर्ती मरीजों का विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।


शहर की बात करें तो मंडलायुक्त कार्यालय के चार लोगों के अंदर करोना पाजिटिव पाए गए हैं, तो वहीं थाना कैंट में भी चार पुलिसकर्मी करोना संक्रमित मिले हैं। जेल के दो कर्मी समेत राजघाट के मिर्जापुर इलाके और कुड़ाघाट से तीन-तीन संक्रमित, इसके अलावा साहबगंज मंडी में 2 मरीज पाए गए हैं। जबकि पुलिस लाइन, हिमायूपुर, आर्य नगर, गोरखनाथ, जटेपुर, माया बाजार, खजांची चौक, वसुंधरा एनक्लेव (तारामंडल), नंदा नगर, शिवपुर शाहबाजगंज, आरोग्य मंदिर और आवास विकास कॉलोनी के एक-एक शहीद 30 मरीज  पाए गए हैं।


ग्रामीण से खोराबार के चार, चारगावा के एक, सहजनवा से 8, उरूवां से 4, सरदार नगर से 6, पाली से चार और कैंपियरगंज से दो करोना पार्टी मिले हैं।


इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


Comments