अवधपुरी प्रभु आवत जानी, भई सकल सोभा कै खानी

सीएम योगी की अपील, सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं



सीएम योगी आदित्नाथ ने ट्वीट करके सभी श्रद्धालुजनों से घर पर दीप जलाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 


अवधपुरी प्रभु आवत जानी। 


भई सकल सोभा कै खानी।।


कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हो रही है, व्रत फलित हो रहे हैं, संकल्प सिद्ध हो रहा है।


सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं।


श्रीरामचरितमानस का पाठ करें। 


प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा।


सीएम योगी बोले- सुरक्षा देना हमारा काम, ट्रस्ट ने दी तैयारियों की जानकारी


समूची अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में डूबी नजर आ रही है। घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है। भूमिपूजन शुरू हो चुका है। सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया पताके लहरा रही हैं। दीवारों पर रामायणकालीन नयनाभिराम दृष्य रामनगरी की अलौकिकता बयां कर रहे हैं। सीएम योगी अयोध्या पहुंचे और खुद तैयारियों का जायजा लिया। 



सीएम योगी ने किया सरयू पूजन


अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू पूजन किया। सरयू के जल से आचमन किया। महंत शशिकांत दास ने सरयू पूजन कराया। सीएम योगी ने राम की पैड़ी का भी निरीक्षण किया। 


समारोह के लिए काशी विद्वत परिषद का दल अयोध्या रवाना


राम मंदिर शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए काशी विद्वत परिषद के दल ने सोमवार को वाराणसी से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर दिया है। काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि पांच अगस्त को प्रस्तावित शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने काशी विद्वत परिषद के तीन सदस्यीय दल ने परिषद के मंत्री पंडित राम नारायण द्विवेदी के नेतृत्व में अयोध्या के लिए प्रस्थान कर चुका है।


राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी तैयारियों की जानकारी


राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि हमने केवल संतों को बुलाया है। उनका कहना था कि कुछ लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित है और उनका मानना है कि वो लोग दलित हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं मानते क्योंकि वो अब संत बन चुके हैं। इस कार्यक्रम में करीब संत महात्मा मिलाकर करीब पौने दो सौ लोग होंगे।


उन्होंने बताया कि हमने इकबाल अंसारी को भी बुलाया है और मोहम्मद शरीफ को भी। मोहम्मद शरीफ वो इंसान हैं जो लोगों का मुफ्त में अंतिम संस्कार करते हैं और अब तक करीब 10 हजार लोगों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है। वह अयोध्या के निवासी है और हमने उन्हें आमंत्रित किया है। 


जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनको कार्ड मिल जाएगा। इस कार्ड के आधार पर कोई दूसरा व्यक्ति उनकी जगह नहीं आ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने कोई वाहन पास जारी नहीं किया है। वाहनों को इस कार्यक्रम के स्थल से दूर ही रखा जाएगा।


सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में किया पूजा-अर्चना


सीएम योगी अपने अयोध्या दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही वह अधिकारियों से भी लगातार बात की और साथ ही वह तैयारियों का जायजा भी लिया।


सीएम योगी बोले, हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण क्षण


पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात की। उनका कहना था कि पीएम मोदी मंदिर निर्माण की अधारशिला रखेंगे यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। उनका कहना था कि यह कार्यक्रम रामजन्मभूमि न्यास का है लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम यहां आए हुए हैं। किसी भी तरह की कोई कोताही न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा। कोविड 19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। सभी से अपील है कि ट्रस्ट ने जिस प्रकार की व्यवस्था बनाई है उसी के अनुसार सभी लोग इस कार्यक्रम से जुड़े।


सीएम नृत्य गोपाल दास ने की मुलाकात 


वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद सीएम योगी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात किया।


थाईलैंड से खास फूल मंगाए गए


साकेत कालेज से हनुमानगढ़ी और श्रीरामजन्मभूमि तक पीएम जिस मार्ग से गुजरेंगे वहां के दोनों तरफ घर-दुकान से लेकर धर्मस्थल तक पीले रंग से रंग दिए गए हैं। श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य कार्यक्रम स्थल को भव्य सजाया जा रहा है, इसके थाईलैंड से खास फूल मंगाए गए हैं। 


लखनऊ से अयोध्या पहुंची छह स्पेशल टीम


लखनऊ से अयोध्या के लिए छह स्पेशल टीम रवाना कर दी गई हैं। ये कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों कोरोना परीक्षण करेंगी।


सुरक्षा की कमान एडीजी कानून व्यवस्था के हाथों में


सुरक्षा की कमान एडीजी कानून व्यवस्था संभालेंगे, उनके साथ डीआईजी स्तर के दो व एसपी स्तर के आठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं, एसपीजी ने रविवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का कार्यभार संभाल लिया। टीम ने प्रधानमंत्री के गुजरने वाले रूट समेत हनुमानगढ़ी, बिडला धर्मशाला आदि का भी निरीक्षण किया।


अयोध्या को सील कर दी गयी 


अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री के आगमन से 24 घंटे पूर्व ही अयोध्या सील कर दी गई है।


भूमिपूजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का होगा कोराना परीक्षण


भूमिपूजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का कोराना परीक्षण कराया जाएगा। रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें भूमिपूजन कार्यक्रम का हिस्सा बनने दिया जाएगा।


बैठक के बाद सीएम हनुमानगढ़ी का भी लिया जायजा 


सीएम योगी अधिकारियों से बैठक करने के बाद हनुमानगढ़ी का जायजा लिया।


आडवाणी और जोशी भी दिखेंगे एलईडी स्क्रीन पर


एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के भी शामिल होने की संभावना है।


यजमान बने तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी 


राम मंदिर भूमि पूजन के पहले पूजन स्थल पर आज यानी तीन अगस्त से पंचांग पूजन शुरू हो गया है। गौरी गणेश के पूजन के साथ ही राम मंदिर के भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को सुबह 9 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में प्रारंभ हुआ। पहले दिन अनुष्ठान के यजमान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी बने।


श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू


पांच अगस्त को पीएम मोदी मुख्य पूजन करेंगे। इसी क्रम में मंदिर-मंदिर अनुष्ठान शुरू  इस अनुष्ठान के अन्तर्गत सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। इसकी पूर्णाहुति आज होगी।


साकेत पीजी कॉलेज में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 


अयोध्या के साकेत पीजी कॉलेज में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसको लेकर सोमवार को सुबह से एक हेलीकॉप्टर उतार कर रिहर्सल की जा रही है। यहां तीन हेलीपैड बने हैं। सभी पर बारी-बारी से हेलीकॉप्टर उतारकर तैयारी परखी जा रही है। 


12:30 पर अयोध्या पहुंचें बाबा रामदेव


योग गुरु बाबा रामदेव आज 12:30 बजे अयोध्या पहुंचे। हनुमानगढ़ी के महंत के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे


अयोध्या केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भूमि पूजन का आमंत्रण भेजा गया है। लेकिन इसमें खास बात है कि इस आमंत्रण पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा गया है "श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे।"


हनुमानगढ़ी मंदिर को भी किया जा रहा सैनिटाइज 


प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को ध्यान में रखते हुए और कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर को आज भी सैनेटाइज किया जा रहा है। पीएम मोदी भूमिपूजन के पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।


अलग-अलग पूजा के अलग-अलग विद्वान


पांच अगस्त को भूमि-पूजन के निर्धारित मुहूर्त पर दोपहर साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के मध्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया है। अलग-अलग पूजा के अलग-अलग विद्वान हैं। पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग-अलग तरीकों से पूजा कराएगी। यह एक वक्त में नहीं होगी बल्कि अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग ब्राह्मण पूजा कराएंगे।


हनुमानगढ़ी में की गयी निशान पूजा


तीन दिवसीय राम मंदिर भूमि पूजन अनुष्ठान में हनुमानगढ़ी का भी एक कार्यक्रम ट्रस्ट की ओर से जोड़ा गया है। यहां मंगलवार को हनुमान जी से सर्व कार्य सिद्धार्थ उनके निशान की पूजा की गई, इसमें ट्रस्ट के सदस्य ने भाग लिया। मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी अयोध्या के अधिष्ठाता हैं, इसलिए उनके निशान की पूजन के साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अब यह आयोजन 4 अगस्त को सुबह 8 बजे होगा।


अयोध्या में सैनिटाइज करने में जुटी टीमें


राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले अयोध्या में रविवार को सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है। यहां तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। रामलला के एक सहायक पुजारी समेत परिसर की सुरक्षा में तैनात डेढ़ दर्जन जवान पॉजिटिव आ चुके हैं। इस काम में उत्तर प्रदेश फायर सर्विस की मदद ली जा रही है। लखनऊ से आधा दर्जन टीमें भी आ चुकी हैं।


 शुरु हुआ दीपोत्सव


अयोध्या में सोमवार की शाम से ही दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। यहां दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा, इस दौरान प्रशासन की अपील पर रामनगरी के खास 25 स्थानों तैयारी है, जबकि व्यापारी व समाजसेवी संगठनों ने फैजाबाद में भी सभी तिराहे-चौराहों पर दीपोत्सव की तैयारी के साथ लाइटिंग भी सजाई है। शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे। वहीं आम लोग भी अपने घरों के बाहर दिए जलाएंगे। श्रीरामजन्मभूमि में सजावट से लेकर खास दीपोत्सव की तैयारी अवध विवि की छात्राओं के जिम्मे हैं।


हर्षित भए गए सब शोका..


जगतगुरू रामदिनेशाचार्य कहते हैं कि रामराज्य बैठे त्रैलोका हर्षित भए गए सब शोका..जैसी अयोध्या एक बार फिर आकार लेती दिख रही है। त्रेता युग में शायद ही कोई सपने में सोचा होगा कि एक दिन धर्मनगरी मुगलों की बर्बरता से छलनी होगी, अब 492 साल बाद अयोध्या की प्राणवायु रामकोट घुप अंधेरे में मुक्त हो गई है। रामलला के मंदिर के साथ तबाह हुए दर्जनभर मंदिरों को भी ट्रस्ट ने सजाने की जिम्मेदारी ली है।


राम-राम जै राजा राम..गूंज रहे सुमधुर भजन


रामनगरी में लोगों को तीन दिन तक अपने घरों व मठ-मंदिरों में रहकर पूजन करने की अपील की गई है। उन्हें भूमिपूजन के हर कार्यक्रम को लाइव दिखाने-सुनाने के लिए तीन हजार लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। जिन्हें सोमवार से श्रीरामजन्मभूमि के अनुष्ठान से जोड़ दिया गया है। इसके पहले इनके जरिए 25 स्थलों से भजन, सुंदरकांड आदि का प्रसारण किया जा रहा है। सुबह से लेकर रात 10 बजे तक भजनों के सुमधुर स्वर राम-राम जै राजा राम.. तो कहीं ठुमक चलत रामचंद्र..आदि से लोग काफी खुश हैं। प्रशासन ने भी 20 स्थानों पर एलईडी के जरिए लाइव प्रसारण की तैयारी की है।


वैदिक मंत्रों के साथ शुरू हुआ अनुष्ठान


श्री राम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह पर मंदिर निर्माण केले सोमवार से तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। वैदिक आचार्यों ने गणपति पूजा के साथ सुबह 8बजे पूजन के शुरुआत की।


 


Comments