- आज तीन की मौत, 137 नए पॉजिटिव के बाद संख्या हुई 2262
- गोरखपुर में मिले 137 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या हुई 1276
- शहर के 76 संक्रमित तो ग्रामीण क्षेत्र से 51 लोग पाए गए हैं जबकि दस अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव
- आज एक मरीज़ की मौत के साथ मरने वालों की संख्या हुई 52
- 137 संक्रमित के बाद कुल 2262 कोरोना संक्रमित
गोरखपुर। जिले में अगस्त के पहले दिन ही कोरोना का विस्फोट हो गई जो अब तक की सबसे अधिक है। शहर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। जिले में शनिवार को कोरोना से एक मरीज की मौत के साथ 137 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इसमें शहर के 76 और ग्रामीण क्षेत्र के 51मरीजों के अलावा 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब गोरखपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ 2262 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।
उन्होंने बताया कि इनमें से 52 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 934 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं जिले में अभी भी 1276 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।
Comments