मनमोहन मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ मना दीपोत्सव

भजन कीर्तन के साथ गूंजी राम नाम की धुन



गोरखपुर। आर्य नगर स्थित ठाकुर मदन मोहन जी की मंदिर में श्री श्री रामलीला समिति आर्य नगर एवं आर्य नगर प्रभात फेरी परिवार की ओर से सुंदरकांड, भजन कीर्तन के बाद आरती पूजन किया गया। इसके बाद सायं में दीपोत्सव मनाया गया। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, दीप अग्रवाल, राजू अग्रवाल, जितेंद्र नाथ अग्रवाल "जीतू", प्रदीप गुप्ता, आलोक गुप्ता, संध्या रागनी, कृष्णा, शुभम अग्रवाल आदि शामिल रहे।


इसके अलावा दीवान बाजार में काली मंदिर शिव मंदिर न्यू आर्य नगर में दुर्गा मंदिर में भजन-कीर्तन रंगोली और दीप उत्सव का आयोजन भी किया गया।


जिसमें मुख्य रुप से दया कृष्ण गुप्ता, ध्रुव चंद कुशवाहा, राकेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महंत राजन दास आदि लोग मौजूद रहे।


Comments