मंगलवार से फिर तीन थाना क्षेत्र पूरी तरह लॉक

कैंट, गोरखनाथ और राजघाट थाना क्षेत्र फिर सात दिनों के लिए सील



जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन बताया है कि जनपद में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार 4 अगस्त को प्रातः 5:00 बजे से 10 अगस्त 2020 सोमवार को प्रातः 5:00 बजे तक थाना कैंट, गोरखनाथ एवं राजघाट क्षेत्र में पूर्णता लॉकडाउन रहेगा।


गोरखपुर। कोरोना संक्रमण काल में घर के किचन से लेकर दफ्तर तक के बदले हालात से रूबरू होने के साथ ही लॉकडाउन की दुश्वारियां भी झेल चुके शहर के तमाम लोग अब भी जरूरी सतर्कता बरतने से परहेज कर रहे हैं। उनकी यही लापरवाही शासन से पहले खुद समूचे शहर को लॉकडाउन की तरफ ले जा रही है। पिछले आठ दिनों से चार थाना गोरखनाथ, कोतवाली, तिवारीपुर और राजघाट क्षेत्र को पाबंद किया गया इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर तीन थाना क्षेत्रों को फिर से पाबंद कर दिया गया या यूं कह ले कि शहर के आधे से ज्यादा हिस्से में लॉकडाउन के बाद अब कैंट थाना क्षेत्र में भी लॉकडाउन लगने की स्थिति पैदा हो गई है।


बतादें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव से कोरोना ने शहर को अपने जद में लेना शुरू कर दिया है। लोग अब भी नहीं सुधरे तो स्थित और भी भयवाह हो सकती है। हालत ये है कि जुलाई माह के 31 दिनों में ही इस महामारी से जिले में 1780 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 38 लोग मौत के मुँह में शमा गए जो कि वेहद संवेदनशील मामला है। ये 27 दिन 27 मौत खतरे की संकेत जाहिर करती है यानि रोजाना 51 संक्रमित और एक व्यक्तियों की मौत हो रही है। 


जिले में ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा शहरी इलाके प्रभावित हैं। वह भी खास कर कैंट, गोरखनाथ और  राजघाट थाना क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या अधिक होने की वजह से बफर जोन और हॉटस्पॉट एरिया भी अधिक हो गए हैं। इसी कारणों से प्रशासन को इन क्षेत्रों को फिर से लॉक डाउन करना पड़ा है।


शहर के कैंट थाना क्षेत्र भी कोरोना से प्रभावित है। यहां के पुलिस लाइन कैम्पस के ट्रेनिंग सेंटर में भी पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। इसके आलावा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी, एसएसपी आवास और कार्यालय के कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।  जिसके कारण इस क्षेत्र को भी लॉक डाउन लगाना पड़ा।     


     


जिलाधिकारी बताया कि इस एरिया में आवश्यक सेवाएं दवा, दूध आदि जारी रहेगा। इसके अलावा सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि खुले रहेंगे। कर्मचारीयों को विभागीय पहचान पत्र के माध्यम से अपनी ड्यूटी पर जाने की इजाजत होगी। इस दौरान कोरोना से संबंधित चिकित्सीय सुविधा जारी रहेगा।


Comments