सीएम योगी का दिग्विजय सिंह को जवाब, कांग्रेस अपना इतिहास देखे, किसी को कुछ बोलने की जरूरत नहीं

लखनऊ। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने जा रहे भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट का जवाब दिया है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को अपना इतिहास देखना चाहिए। वे नहीं चाहते थे कि भगवान राम को जहां रखा गया था, वहां एक आधारशिला रखी जाए। वे मुद्दे का निष्कर्ष नहीं चाहते थे। 



उन्होंने कहा कि दुनिया हर किसी कृत्यों के बारे में जानती है। किसी को कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आजादी के तुरंत बाद सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के साथ शुरू हो सकता था। सीएम योगी ने कहा कि 500 साल बाद शुभ मुहूर्त आया है। ऐसे में नकारात्मक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। 


आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के अस्पताल में भर्ती होने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये सनातम हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का परिणाम है।


 


उन्होंने आगे लिखा कि पांच अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास का मुहुर्त अशुभ है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?


उन्होंने आगे ट्वीट किया है मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं पांच अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।


गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। श्री राम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह में तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। वैदिक आचार्यों ने गणपति पूजा के साथ सुबह 8 बजे पूजन की शुरुआत की। इसके बाद करीब दो बजे सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। 


आज शुरू हुई पूजा में उन्होंने हिस्सा लिया और इसके साथ ही अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। सीएम योगी ने पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों का जायजा लिया, इस संबंध में अधिकारियों से भी बातें कीं और उन्हें निर्देश दिए।


Comments