शुभ मुहूर्त में राखी बांध बहनों ने भाइयों का कराया मुंह मीठा

धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन, शुभ मुहूर्त में राखी बांध बहनों ने भाइयों का कराया मुंह मीठा



गोरखपुर। भाई बहन के अटूट प्रेम एवं विश्वास का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों का तिलक कर कलाईयों पर राखी बांधी फिर मुंह मीठा कराया। वहीं भाइयों ने बहनों को नेग और उपहार देने के साथ ही जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया।


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को शहर में रक्षाबंधन का उत्साह देखने को मिला। उत्साह से भरी हुई बहने सुबह नहा धोकर तैयार हुई श्रृंगार किया और फिर शुभ मुहूर्त का इंतजार करने लगी जैसे ही सुबह के 8:30 बजे और भद्रा समाप्त हुआ, वैसे ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा।



वहीं शादीशुदा बहनें अपने मायके जाकर भाइयों को राखी बांधी। राखी बांधने के दौरान बहनों ने सतर्कता बरती। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बहनों ने राखी बांधने के दौरान मास्क एवं सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया।


 


मिठाई और राखी के दुकानों पर रही भीड़


प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी यहां कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन ने रक्षाबंधन के लिए राखी और मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी थी। जिससे शनिवार और रविवार दोनों दिन शहर पूरी तरह से लॉकडाउन रहा। सोमवार को सुुबह पांच बजे के बाद जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ वैसे ही राखी और मिठाईयों की दुकानें खुल गईं। दुकान खुलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राखी के दुकानों पर अधिकतर महिलाएं तो मिठाईयों की दुकानों पर पुरूष मिठाई खरीदते नजर आएं। राखी और मिठाई खरीदने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।


Comments