तिवारीपुर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के साथ रोस्टर भी समाप्त, रोजाना खुलेंगी दुकानें

तिवारीपुर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन खुलेंगी सभी दुकानें



गोरखपुर। बीते आठ दिनों की बंदिशों के बाद तिवारीपुर व कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन आज से खत्म कर दिया गया है। 


जिला प्रशासन ने लॉकडाउन समाप्ति के साथ ही साथ दोनों थाना क्षेत्रों में रोस्टर को भी खत्म कर दिया।



सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने "राप्ती सिमरन" से बताया कि अब दोनों थाना क्षेत्रो में सभी दुकानें एक साथ खोली जा सकती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों थाना क्षेत्र में विगत दिनों से चल रहे बंदिशों में छूट दिया गया है। 


उन्होंने कहा कि जिले में रोस्टर की व्यवस्था को पहले ही समाप्त कर दी गई है। जिन तीन थाना राजघाट, कैंट और गोरखनाथ में लॉक डाउन होने के कारण इस क्षेत्र सभी को घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी जारी है। 


जबकि जो दो थाना क्षेत्र को पाबंद मुक्त किया गया है। तिवारीपुर और कोतवाली क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें मंगलवार से सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुल सकेंगी। हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें खुलेगी। 


उन्होंने बताया कि शासन की ओर से लागू साप्ताहिक पाबन्दी शनिवार व रविवार के दौरान व कंटेनमेंट जोन में दुकानें नहीं खुलेगी। जबकि सभी को कोविड -19 का पालन करना होगा। इस दौरान मास्क लगाना और सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करना होगा।


दो थाना क्षेत्र में इस फैसले से व्यापारियों को थोड़ा राहत मिलेगी।


सिटी मजिस्ट्रेट राजीव रंजन ने बताया कि जिन क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या अधिक है, वहां लॉक डाउन लगाया गया है।


Comments