गोरखपुर। एडीजी जोन गोरखपुर दावा शेरपा जोन सहित गोरखपुर जनपद वासियों को सुख समृद्धि के त्यौहार धनवंतरी व दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदूषण से बचते हुए ग्रीन व सेव पटाखों को अपने अपने धरो के छतों पर पटाखों को जलाते हुए अपने-अपने त्योहारों को खुशी पूर्वक मनाएं पटाखा जलाते समय आग लगने की संभावना बनी रहती है सभी पुलिस कप्तान को निर्देश दिए गए हैं कि फायर बिग्रेड को सतर्क रहने को कहे अगर कहि कोई आग लगने की धटना घटती है तो तत्काल प्रभाव से आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर भेज कर आग पर नियंत्रण तत्काल किया जाए जिससे जनधन की हानि से बचा जा सके साथ में ही एडीजी जोन ने बताया कि खुफिया विभाग की टीमों को भीड़ भाड़ की जगहों पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है जहां महिलाएं धनतेरस व दीपावली के मौके पर जाकर खरीदारी करती हैं उन जगहों पर पॉकेटमार सक्रिय रहते हैं उन पर नजर बनाई जाए जिससे पाकेटमारो को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार किया जा सके और आम जनमानस सुख समृद्धि के त्यौहार दीपावली पर्व को खुशी पूर्वक मना सकें।
Comments