भगवान शालिग्राम की संगनी बनी तुलसी


गोरखपुर। कान्हा सेवा संस्थान के तत्वाधान में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह कार्यालय कैंपस हजारीपुर में संपन्न हुआ। भगवान शालिग्राम संग माता तुलसी का विवाह बृहस्पतिवार को रचाई गई भजन गायक नन्दु मिश्रा की अगुवाई में भगवान शालिग्राम जी की बारात आर्य नगर स्थित मदन मोहन मंदिर से सज-धज कर निकाली गई।
आस्था व श्रद्धा लिए लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते गाते विवाह स्थल हजारीपुर पहुंचे यहां पूरी विधि विधान से शालिग्राम तुलसी का विवाह संपन्न हुआ। 

    बारात का किया स्वागत 


भगवान शालिग्राम की बारात का स्वागत पुष्पों की बारिश से की गई। इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने भगवान शालिग्राम की आरती पूजन कर बारात की स्वागत किया।

आरती पूजन मुकेश विनायक खांडेकर ने किया


विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ क्षेत्र (दिल्ली हरियाणा पंजाब जम्मू कश्मीर) के संगठन मंत्री माननीय मुकेश विनायक खांडेकर जी कार्यक्रम में पहुंचकर माता तुलसी और भगवान शालिग्राम की आरती पूजन की।
भजन सम्राट नंदू मिश्रा और आर एस एस के महानगर प्रचारक राम मोहन जी को स्मृति चिन्ह भेंट करते प्रबंधक अनुपम कुमार।

 इस दौरान उन्होंने कहा की कान्हा सेवा संस्थान द्वारा तुलसी विवाह का कार्यक्रम पूरे पूर्वांचल में एक अपना अलग ही महत्व रखता है जिस आस्था और श्रद्धा के साथ माता तुलसी का विवाह संपन्न कराई जाती है यह कार्यक्रम समाज के लिए एक अलग संदेश है समाज की अखंडता और एकता के लिए यह कार्यक्रम एक प्रेरणा का स्रोत भी है उन्होंने कहां कि जहां पर तुलसी होगी वहां पर स्वयं वृंदावन वास करते हैं और जहां वृंदावन होंगे वहा पर आरोग्य निवास करते हैं और जहां पर आरोग्य निवास करते हैं वहां पर स्वयं परमात्मा का वास होता है।


इसी दौरान प्रबंधक अनुपम कुमार ने बताया कि भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह का आयोजन विगत 17 वर्षों से की जा रही है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं संस्था द्वारा हर वर्ष एक निर्धन कन्या का विवाह भी कराया जाता है इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कार्यक्रम को एक सूक्ष्म रूप से संपन्न कराया गया।

शादी के गवाह बने बाराती


बारात में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक राम मोहन जी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संतोष गोयल, सर्राफा व्यापार के अध्यक्ष पंकज गोयल, अनूप अग्निहोत्री, अभिनव बरनवाल, सोनू निगम, अमरदीप गुप्ता, शीतल मिश्र, मनोज कुमार सराफ, दिनेश सर्राफ, अभितेष बर्नवाल "सोनू", हरिओम सराफ, संजय बरनवाल, संजय वर्मा, वीरेंद्र कुमार, अभिषेक गुप्ता "आशु", मनीष, राज बरनवाल, केसु बरनवाल, दीपक बजाज, राकेश जायसवाल, ओमप्रकाश पटवा, सुरेंद्र प्रसाद पटवा, मनीष मोदी, मनीष सिंघानिया, एम शेखर, राकेश गुप्ता घनश्याम जायसवाल, राजेश जयसवाल, लड्डू गोपाल वर्मा, राजेश खेमका, राजेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, कमलजीत सिंह "सरदार", ब्रह्मदेव विद्यार्थी राठी, डीके गुप्ता, रामलला अग्रवाल, नितिन वैश्य, राजेश गुप्ता, रमेश कुमार, अजय कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा, एच यन पांडेय, हरी लाल कुशवाहा, दीपराज कुशवाहा, राजकुमार पटवा, चंदन कुशवाहा, अविनाश कुशवाहा, रिपु गौंड, अमरनाथ जी कुशवाहा, रत्नेश मौर्य, विजय कुमार कुशवाहा, शंकर शर्मा, दुर्गा मौर्य, रामाज्ञा, सतीश कुशवाहा, अनूप कुमार, गुप्ता, विवेक गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजय यादव, "गुड्डू", संतोष वर्मा।


बारात का स्वागत संस्था की अध्यक्ष मीना पांडेय की अगुवाई में ममता गुप्ता, सुमन यादव, नेहा मिश्रा, बबिता गुप्ता, सरोजनी मिश्रा सरिता गौंड, किरण जयसवाल, सुमन वर्मा, किरण कुशवाहा, सिमरन गुप्ता, काजल मौर्य, पाखी कुशवाहा, रंजीत बरनवाल, प्रीति गोयल, अंबिका कुशवाहा, स्मिता गुप्ता, सिंधु कुशवाहा, गुड्डन, सरिता देवी, संध्या जयसवाल, शिवांगी जयसवाल, दीपाली वर्मा, गोलू वर्मा, मोनी वर्मा, माल्या, रीता जयसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments