जरूरतमंद लोगों को भोजन परोस व कम्बल बाँट मनाया छठ महापर्व



गोरखपुर। धर्म पुण्य करने से भगवान प्रसन्न होते है, लेकिन गरीबों और बच्चों को भोजन कराने से नर और नारायण दोनों प्रसन्न होते हैं। 'प्रोजेक्ट स्माइल' के तहत रोटरी क्लब गोरखपुर युगल और रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य आराधना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बेतियाहाता स्थित चंद्र लोक कुष्ठाश्रम में बसर कर रहे सभी 125 लोगो को प्रेमपूर्वक ताज़ा सुस्वादु भोजन कराकर मिठाई वितरित कर बुजुर्गों में कम्बल वितरित किया गया। उसके उपरांत बसन्तपुर वार्ड के हाबर्ट बाँध के किनारे फुटपाथ और झोपड़ियों में बसर कर रहे 65 से ज्यादे जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण किया गया। साथ ही साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाने व साफ सफाई पे विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक भी किया गया। 

कार्यक्रम में रोट्रेक्ट युवा अध्यक्ष ई. रत्नेश कुमार तिवारी ने कहा कि गरीबों को भोजन और दान करना एक पुनीत कार्य है। इस तरह के कार्यक्रम हर व्यक्ति को करना चाहिए जो आर्थिक रूप से संपन्न है। इन गरीबों की सेवा से कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। रोटरी युगल उपाध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल ने कहा समाज में ऐसे गरीब हैं, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है। ऐसे लोगों को भोजन और वस्त्र देकर पुनीत कार्य किया जा सकता है। रोटरी युगल अध्यक्ष रो सुधा मोदी ने महापर्व के व्यस्तता के बावजूद जरूरतमंद लोगों के लिए समय निकालकर सराहनीय कार्य के लिए रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा टीम को बधाई दीं। इस दौरान सचिव रोट ऋषभ दुबे, रो संजय टेबरिवाल, रो सचिन मित्तल, रोट गोलू तिवारी, रोट आलोक श्रीवास्तव, रॉट आनंद मणि त्रिपाठी, अविनाश त्रिपाठी, रोट दीपक मद्धेशिया, रोट गोविंद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Comments