"प्रयास एक परिवर्तन का" द्वारा अक्षयनवमी पर आँवला बृक्ष की पूजन किया गया।
आंवले वृक्ष की पूजा अर्चना करते व्यापारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, दुर्गेश त्रिपाठी, प्रवीण श्रीवास्तव, रत्नेश तिवारी व अन्य लोग। |
गोरखपुर। अक्षयनवमी नवमी के पावन पर्व पर कोरोना संक्रमण से निजात के लिए "प्रयास एक परिवर्तन का" परिवार ने पूरे विधि विधान से आँवला बृक्ष पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिवार की 95 वर्षीय श्रीमती चंद्रावती देवी ने अनिता, मधु, डॉ ऋतु, किरन, श्वेता, यामिनी, समृद्धि व सृष्टि के साथ आँवला बृक्ष के समक्ष दीप जलाकर सर्वसमाज के सुख शान्ति की कामना की। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की।
संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 5 वर्षो में 3 लाख लोगों के सहयोग की।
उन्होंने बताया कि आने वाले 5 वर्ष में 7 लाख से ज़्यादा जरूरतमंदो की सेवाओँ के लिए संस्था कटिबद्ध है।
संस्था द्वारा की जा रही सेवायें:- जरूरतमंदो में भोजन वितरण
प्रत्येक माह बृद्धाश्रम, कुष्ठाश्रम, जिला अस्पताल, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल, मंद बुद्धि संस्थान, मूक बधिर विद्यालय, दृष्टि बाधित बालक व बालिका विद्यालय, जिला अस्पताल व एम्स में मरीजों के परिजनों को भोजन के अलावा तीन स्थानों पर बच्चों को सांध्यकालीन शिक्षा दी जाती है।
आयोजन में मुख्य रूप से महापौर सीताराम जायसवाल, डॉ सत्या पांडेय, विनीता श्रीवास्तव, रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह, महाप्रबंधक के सचिव डी के खरे, विनीता पाठक, मनु जायसवाल, जीतेन्द्र सैनी, मनकेश्वर पाण्डेय, वीरेंद्र कुमार, रैम्पस के विवेक श्रीवास्तव, गुरुद्वारा जटाशंकर समिति के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, सुरेन्द्र यादव, फल सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष अवध गुप्ता, राजा त्रिपाठी, प. धनेश मणि, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, राकेश उपध्याय, समाज सेवी असीम रउफ, मोहम्मद अब्दुल्लाह, रहमान, कलीम उल हक, रणविजय चंद, ऊर्जा के अजय जायसवाल, रोशन एहतिमाम, चारुशिला, माधुरी द्विवेदी, डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव, डॉ राधेश्याम सिंह, डॉ हरिशंकर श्रीवास्तव, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, रामचंद्र श्रीवास्तव, सी एम पांडेय, विजय खेमका, दुर्गेश त्रिपाठी, डॉ. जीतेन्द्र पाल, डॉ रंजना बागची, डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ. ए पी शाही, प्रो. अजय शुक्ला, डॉ. संजय श्रीवास्तव, सुधांशु चंद्रा, रासबिन्दु बाला, आशीष रूँगटा, शायर वसीम मज़हर, शाकिर अली, इं. मिन्नतुल्लाह, शमशाद राइन, मोहम्मद अरसद, गुरुप्रसाद, सौरभ पाल, मनोज गुप्ता, नितिन जायसवाल, रीना जायसवाल, रघुवंश हिन्दू, गीता हिन्दू, राजन सिंह सूर्यवंशी, दिलजीत कौर, सौरभ पांडेय, सौरभ दीक्षित, प्रखर अग्रवाल, श्याम लाल रावत, मिथलेश यादव, नवनीत यादव, रत्नेश तिवारी, शैवाल शंकर, मृत्युंजय सिन्हा, प्रेम पराया, तोशिबा आनंद, शिवहर्ष, राजेश राय, धीरज श्रीवास्तव, संतोष सिंह, डॉ राजेश गुप्ता, असफाक मेकरानी, राज राज शेख, अज़ीम सलमानी, मित्र प्रकाश, कनक त्रिपाठी, धीरज सिंह, अमित सिंह पटेल, दिव्येन्दुनाथ एडवोकेट, मंजू वर्मा, किरण श्रीवास्तव, किरन सिन्हा, शरद शुक्ला, शरद खंडेलवाल, प्रफुल्ल, सुमित, निर्माण, विवेक, रितेश, रूपेश, राजन, सुनिशा, निधि श्रीवास्तव,अरुणा नैयर, डिंपल कौर, ऐश्वर्या, पूजा, संगीता मल्ल, नरेश करमचंदानी, मनीष, डॉ हरीश चंद्र बिजलानी, मधु गुप्ता, नीतू यादव, संजयं पांडेय, सुनील यादव, आतिफ, विनीत, अजय, प्रधुन्न लोग शामिल थे।
Comments