तुलसी विवाह में निभाई गई मेहंदी और हल्दी कि रस्म

भगवान शालिग्राम संग माता तुलसी का निभाई गई मेहंदी और हल्दी की रस्म

कल धूमधाम से निकाली जाएगी शालिग्राम की बारात


गोरखपुर। देवोत्थान एकादशी तिथि बुधवार की शाम को कान्हा सेवा संस्थान की ओर से हल्दी और मेहंदी की की रस्म अदा की गई। हजारीपुर स्थित कार्यालय कैंपस में हल्दी और मेहंदी की रस्म में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सबसे पहले पूजन आरती की गई और फिर पूरे रीति-रिवाज के साथ भगवान शालिग्राम को और फिर माता तुलसी का हल्दी और कुमकुम लगाकर रस्म निभाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री सत्यनारायण कथा पूजन से की गई सबसे पहले आचार्य पंडित हरेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण की कथा पूजन वैदिक मंत्रोचार से संपन्न हुई।

तत्पश्चात पंकज एंड मंडली द्वारा सुंदर कांड का पाठ शुरू की गई जो शाम 6:00 बजे तक चलता रहा। इसके बाद शुरू हुई मुख्य कार्यक्रम हल्दी और मेहंदी के रस्म की कवायद जो देर रात तक चलता रहा। 

इस दौरान महिलाएं ढोल मंजीरे के साथ मंगल गीत संग माहौल को पूरा भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु मंगल गीतों पर झूम रहे थे सभी पितृ वस्त्र धारण किए महिलाएं हल्दी रस्म को और भी गहरा बना रही थी। अपनी आस्था और श्रद्धा के बीच पहुंची बड़ी संख्या में महिलाओं ने माता तुलसी को मेहंदी रस्म अदा की। फिर उन्होंने हल्दी की रस्म में चावल और दुबा से चुमन की और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इसके बाद सुरु हुआ डाण्डिया का धमाल जिसमे मातृशक्तियो ने डाण्डिया की धुन पर देर रात तक झूमती रही।

इस दौरान प्रबंधक अनुपम कुमार ने बताया कि भगवान शालिग्राम और माता तुलसी विवाह का आयोजन विगत 17 वर्षों से निरंतर की जा रही है इस विवाह कार्यक्रम में शहर के अलावा दूरदराज के लोग भी पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं। इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए संस्था द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुरूप कार्यक्रमों को सूक्ष्म रूप से संपन्न कराई जा रही है इसमें सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनीटाइज की व्यवस्था के साथ समारोह स्थल पर कोविड19 की स्लोगन की पोस्टर्स जगह जगह लगाकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को श्री शालिग्राम जी और माता तुलसी का विवाह संपन्न होगा। भगवान शालिग्राम की बारात आर्य नगर स्थित मदनमोहन मंदिर से साईं 4 बजे निकाली जाएगी। 

जिसमें मुख्य रूप से भजन सम्राट नंदू मिश्रा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कविता नेभानी, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक राम मोहन जी, थोक वस्त्र व्यवसाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश नेभानी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक संतोष गोयल, अनूप अग्निहोत्री, मनोज सराफ, अभिषेक गुप्ता अशोक अभिषेक गुप्ता "आशु" आदि लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम में नीतू गोयल, ममता गुप्ता, मीना पांडेय, सिंधु देवी, संध्या अग्रवाल, सरिता देवी, जनक दुलारी, ममता कुशवाहा, सुमन यादव, सरिता गौंड, रूबी बरनवाल, लक्ष्मी सराफ, सीमा कुशवाहा, रत्नेश मौर्य, अन्नपूर्णा जयसवाल, प्रीति गोयल, स्मिता बरनवाल, प्रियंका बरनवाल, रिंकी अग्निहोत्री, श्वेता बरनवाल, सिमरन गुप्ता, प्रियंका पटवा, काजल कुशवाहा, अनीता वर्मा, मेनका कुशवाहा, किरन सराफ, धामा देवी, किरन मौर्य, स्मिता गुप्ता, मीना कुशवाहा, पूनम मोदी और सुमन वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

Comments