फ्रांस के मुसलमानों पर बयान देकर फँसीं इमरान ख़ान की मंत्री

 फ्रांस के मुसलमानों पर बयान देकर फँसीं इमरान ख़ान की मंत्री

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की मंत्री शिरीन मज़ारी ने एक फ़र्ज़ी ख़बर पर फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तुलना नाज़ियों से की है जिसके बाद उनकी काफ़ी किरकिरी हो रही है.


शिरीन मज़ारी पाकिस्तान की मानवाधिकार मामलों की मंत्री हैं।

मज़ारी ने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति मैक्रों मुसलमानों के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा दूसरे विश्व युद्ध में यहूदियों के साथ किया गया था।

हालांकि बाद में मज़ारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।


पाकिस्तान में कुछ ऑनलाइन लेखों में दावा किया गया था कि मैक्रों की सरकार फ़्रांस में नए बिल के तहत मुस्लिम बच्चों के लिए पहचान नंबर जारी करेगी।

Comments