• जिला महिला अस्पताल से खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ
• एसीएमओ परिवार कल्याण एवं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने किया उद्घाटन
• प्रत्येक माह की 21 तारीख को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस
गोरखपुर, 21 नवम्बर-2020। जिले के प्रथम खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ जिला महिला अस्पताल परिसर से शनिवार को किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद कुमार और अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके सिंह ने फीता काट कर अभियान का शुभारंभ किया। परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों से दम्पत्तियों को जोड़ने के लिए अब प्रत्येक माह की 21 तारीख को इस दिवस का आयोजन किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद कुमार ने बताया कि प्रयास है कि प्रत्येक माह इस दिवस पर जिले की सभी 43 चिकित्सा इकाईयों पर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का प्रतिभाग करवाया जाए। स्वयंसेवी संस्था उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) और पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई)-द चैलेंज इनीशिएटिव फॉर हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग का तकनीकी सहयोग करेंगी। उन्होंने बताया कि यह दिवस आशा के सक्रिय सहयोग से ही आयोजित होगा। इसमें आशा उन दम्पत्तियों को खासतौर से प्रेरित कर परिवार नियोजन का कोई न कोई साधन प्रेरित करने के लिए प्रेरित करेंगी, जिनके पास तीन उससे अधिक बच्चे हों। इस दिवस पर दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में तो बताया ही जाएगी, उनकी सहमति से आशा द्वारा पंजीकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी की पहली तारीख के बाद की उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) और उसके बाद विवाह करने वाले दम्पत्तियों को खासतौर से खुशहाल परिवार दिवस से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को लक्ष्य दिया गया है कि वह कम से कम पांच लक्षित दंपत्तियों और नवविवाहित जोड़ों को इस दिवस पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) तक अवश्य ले आएं। उन्होंने जनसमुदाय से आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग की भी अपील की।
इस अवसर पर जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ. मुस्तफा खान, जिला महिला अस्पताल से डॉ. कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, पीएसआई-टीसीआईएचसी संस्था से तूलिका, प्रियंका और पवन प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
सही मार्गदर्शन मिला तो चुना अंतरा
गोरखनाथ क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता निकहत जहां की प्रेरणा से खुशहाल परिवार दिवस पर बबिता (बदला हुआ नाम) ने दो बच्चों के बाद ही अंतरा इंजेक्शन का विकल्प चुन लिया। निकहत जहां ने बताया कि महिला ने खुद उनसे परिवार नियोजन के उचित विकल्प के बारे में सलाह मांगा था। उन्होंने सारे विकल्प के बारे में बताया तो महिला को अंतरा पसंद आया। त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा के बारे में जिला महिला अस्पताल में परिवार नियोजन परामर्शदाता ज्योति और स्टॉफ नर्स रीता ने भी बबिता (बदला हुआ नाम) को सलाह दी। उन्हें अंतरा केयरलाइन के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि कोई दिक्कत होगी तो यह केयरलाइन नंबर 18001033044 हर शंका का समाधान करेगा। संतुष्ट होने के बाद महिला ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन का पहला डोज लगवाया।
शासन से आया है दिशा-निर्देश
प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का शासन से दिशा-निर्देश आया है। इस दिवस पर दम्पत्तियों को परिवार नियोजन की हर सेवा के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी और बॉस्केट ऑफ च्वाइज में से कोई न कोई विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डॉ. श्रीकांत तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Comments