वर्चुअल क्लासेज हेतु दो स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

गोरखपुर। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर में शनिवार को छात्रों के लिए विशेष ऑनलाइन कक्षाओं एवं वर्चुअल क्लासेज हेतु दो स्मार्ट क्लास से सुसज्जित स्टूडियो का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।



उद्घाटन के अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने कहा की स्मार्ट एवं वर्चुअल कक्षाएं आज के समय की मांग है हमारे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके हम बेहतर से बेहतर शिक्षा संबंधी सुविधाएं छात्रों को देने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे समस्त छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा की ऐसी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने वाला माध्यमिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय प्रथम है। हमारा उद्देश्य गरीब एवं वंचित छात्रों को भी सूचना एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ना है।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर पवन कुमार गुप्ता टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट के रूप में छात्रों को वर्चुअल कक्षाओं की उपयोगिता ई गवर्नेंस प्लान सूचना एवं एवं प्रौद्योगिकी का समुचित प्रयोग के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद से मिलने वाले रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मास्टर ट्रेनर से प्रश्नों को पूछ कर अपने जिज्ञासा को शांत किया।

उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर फूलचंद प्रसाद गुप्त ने दी।

Comments