विद्युत कनेक्शन काटने पर जेई को पीटा, पुलिस को तहरीर


  • विद्युत चेकिंग के दौरान विद्युत बकाया पर लाइन काटने से नाराज मनबढ़ो ने जेई को पीटा 

  • अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने तिवारीपुर थाने पहुंच कर दी तहरीर



गोरखपुर । सूरजकुंड पावर हाउस के अवर अभियंता इंजीनियर सुनील कुमार यादव विभाग के निर्देश पर बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन अभियान के तहत सूर्य विहार कॉलोनी सूरजकुंड स्थित प्रासपत्रि फैशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर अखिलेश दुबे के वहा विद्युत बकाया ना जमाना होने पर लाइन काटने पहुंची टीम ने देखा कि उपभोक्ता द्वारा मीटर में बाईपास करके विद्युत चोरी की जा रही थी। जिसको लेकर जेई और टीम ने उपभोक्ता के कनेक्शन को काटने के लिए लाइन स्टाफ पोल पर चढ़े रहे थे कि इसी दौरान अखिलेश दुबे के भाई चंदन प्रसाद दुबे शत्रुघ्न प्रसाद दुबे समेत दर्जनों लोग ने जे ई को बुरी तरीके से मारने पीटने लगे। अचानक हुए हमले से कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया। घटना की जानकारी होने पर अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम मौके पर पहुंचे और लिखित तहरीर तिवारीपुर थाने पर दिया । इसके अलावा जिले के संबंधित अधिकारी को भी पत्र भेजा गया है। वही आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और जान से मारने की संबंध में पुलिस कार्रवाई करें।


Comments