12 और 13 जनवरी को होगा गोरखपुर महोत्सव, रूप रेखा तैयार



गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार गोरखपुर महोत्सव तीन की जगह दो ही दिन का होगा। साथ ही हर बार की तरह इस बार महोत्सव का आयोजन बहुत भव्य नहीं बल्कि छोटे स्तर पर होगा। स्थानीय कलाकारों को पूरा मौका मिलेगा तो वहीं कृषि, सरस एवं पुस्तक मेला भी लगेगा।

कमिश्नर जयंत नार्लिकर के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने दोनों दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर उन्हें प्रस्ताव सौंप दिया। सोमवार को इसी प्रारूप के आधार पर कमिश्नर ने डीएम, सीडीओ, जीडीए उपाध्यक्ष और प्रर्यटन समेत कई विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।  

आयुक्त सभागार में हुई इस बैठक में कमिश्नर ने संबंधित विभागों को तय समय में अपनी तैयारियां पूरी करने के साथ ही हर कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए गोरखपुर महोत्सव 2021 का आयोजन किया जाएगा। इन कलाकारों के लिए यह एक बड़ा मंच है। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी को निर्देश दिया कि पारंपरिक खेलों का आयोजन महोत्सव के दौरान कराया जाए। हर साल के महोत्सव में हॉकी, फुटबाल, कुश्ती, बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया जाता है। खेल विभाग की ओर से इस बार भी इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन स्थल को अच्छी तरह से सैनिटाइज कराया जाए। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की ओर से महोत्सव के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कमिश्नर ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि एजेंडे के अनुसार महोत्सव की तैयारियां की जाएं। यदि व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाए, जिससे समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जा सके।

बैठक में डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी, एसएसपी जोगेंद्र कुमार, सीडीओ  इंद्रजीत सिंह, एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।  

महोत्सव के रंग

12 जनवरी

लोकरंग: दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक (गोरखपुर यूनिवर्सिटी में )

उद्घाटन कार्यक्रम: शाम तीन से पांच बजे तक (गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम: शाम छह से सात बजे तक (गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)

फैशन-शो प्रतियोगिता: शाम सात से आठ बजे तक(गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)

खेल प्रतियोगिता: पूरे दिन (क्षेत्रीय स्पोर्टस स्टेडियम में)

नाट्य मंचन: युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद के जीवन पर आधारित (गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में)

संगोष्ठी/कार्यशाला: गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन और गोरखपुर को रेडिमेड गारमेंट उद्योग का हब बनाने पर (गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में)


13 जनवरी

समापन समारोह: शाम तीन से पांच बजे तक ( गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)

सबरंग: दोपहर 12 बजे से पूरे दिन (गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम: शाम छह से सात बजे तक ( गोरखपुर यूनिवर्सिटी में)

खेल प्रतियोगिताएं: पूरे दिन (क्षेत्रीय स्पोर्टस स्टेडियम में)

संगोष्ठी/कार्यशाला: स्वास्थ क्षेत्र में बचाव का महत्व और पूर्वांचल में पर्यटन विकास की संभावनाएं। (गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में)


सोनू निगम को बुलाने पर चल रहा मंथन

कोरोना संक्रमण की वजह से भीड़ न जुटने पाए इसलिए इस बार हर साल की तरह गोरखपुर महोत्सव के दौरान बालीवुड नाइट का आयोजन नहीं होगा मगर मशहूर गायक सोनू निगम को बुलाने पर मंथन चल रहा है। पिछले साल महोत्सव के दौरान ही बालीवुड नाइट वाले दिन राष्ट्रीय शोक घोषित हो जाने से वह गोरखपुर नहीं आ सके थे जबकि इसके लिए पर्यटन विभाग ने उन्हें फीस आदि की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली थी। उन्हें 40 लाख रुपये दिए गए थे। बाद में इसे वापस लेने के लिए विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस भी भेजा गया मगर सोनू निगम ने रकम वापस नहीं की।  प्रशासन स्तर पर मंथन चल रहा है। सोनू निगम को उसी धनराशि में इस बार बुलाने पर मंथन चल रहा है।

Comments