-जिले के 25 प्रतिशत उपकेन्द्र व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर्स अन्तरा से हो गए हैं आच्छादित
-जिला अस्पताल , सभी सीएचसी व पीएचसी पर पहले से ही लगता है अन्तरा इन्जेक्शन
संतकबीरनगर, 9 दिसम्बर 2020। त्रैमासिक गर्भनिरोधक अन्तरा इंजेक्शन को लाभार्थियों के नजदीक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जिले के कुल 45 उपकेन्द्र व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर्स पर अब तक अन्तरा की लांचिंग कर दी गई है। अब इन क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को अन्तरा इंजेक्शन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उनके घर के नजदीक ही उन्हें सुविधा मिल जाएगी। जिला अस्पताल के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहले से ही अन्तरा इंजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रही है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मोहन झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अन्तरा के प्रति महिलाओं के विश्वास को देखते हुए इसे स्वास्थ्य उपकेन्द्रों तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर्स तक पहुंचाने का प्रयास तीन माह पूर्व शुरु किया गया था। तीन माह के अन्दर ही जिले के 45 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर्स पर अन्तरा इंजेक्शन की लांचिंग उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ( यूपीटीएसयू ) की सहायता से कर दी गई है। प्रथम चरण में 25 प्रतिशत स्वास्थ्य उपकेन्द्र तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर्स पर अन्तरा इंजेक्शन की लांचिंग का लक्ष्य था, जिसे तय समय में पूरा कर लिया है।
जिले में लगाए गए 2010 अन्तरा
अप्रैल 2020 से लेकर अब तक जिले में कुल 2010 अन्तरा इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं। मार्च 2021 तक 3600 महिलाओं को अन्तरा इंजेक्शन से आच्छादित करने का लक्ष्य है। एसीएमओ को कहना है कि इस लक्ष्य को सहजता से पूर्ण कर लिया जाएगा। महिलाओं को अन्तरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।
समस्याओं के समाधान के लिए है केयर लाइन
अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी को टॉल फ्री नंबर 1800 103 3044कॉल कर पंजीकरण करवाना है, ताकि उन्हें उसके बाद समय पर इन्जेक्शन सम्बन्धी परामर्श की सुविधा मिलती रहे। पंजीकृत होने के बाद महिला को केयर लाइन से अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलायी जाती है। टॉल फ्री नंबर पर दी गई सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाती है । टॉल फ्री नम्बर की सुविधा सुबह 8 से रात 9 बजे तक उपलब्ध है।
अन्तरा इंजेक्शन को जानिये
अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्पों में से एक हैं | तीन माह (त्रैमासिक) के अंतराल में लगने वाला यह इंजेक्शन एक बार लगवाने के बाद तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा देता हैं । अंतरा इंजेक्शन जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप-केन्द्रों पर लगाया जाता है और यह पूरी तरह से निशुल्क है।
पहली डोज़ लेने पर इन बातो का रखे ख्याल
उचित स्क्रीनिंग हो जाने पर गर्भनिरोधक इंजेक्शन को किसी भी समय चुना जा सकता है, लेकिन पहली डोज़ लेने पर इन बातो का ख्याल रखना चाहिए । नियमित मासिक धर्म के बाद कभी भी, प्रसव के छह सप्ताह के बाद और गर्भपात के तुरंत बाद अन्तरा इंजेक्शन लगवाया जा सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
जहाँ इंजेक्शन लगा वो उस जगह मालिश न करें। इंजेक्शन की जगह पर गर्म सिंकाई न करें। इंजेक्शन लगने के बाद 5-10 मिनट के लिए अस्पताल में ही रुके रहें।
इन मिथकों पर न दे ध्यान
इसके इस्तेमाल से बांझपन का खतरा रहता है । ब्लड प्रेशर में परिवर्तन होने का खतरा रहता है । इससे स्तन, गर्भाशय या लीवर कैंसर का खतरा रहता है । फ्रैक्चर का खतरा बना रहता है |
*चित्र परिचय - *
बघौली ब्लाक क्षेत्र इंजेक्शन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर अन्तरा की लांचिंग
हैसर ब्लाक क्षेत्र के चपरा पूर्वी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर में अन्तरा की लांचिंग
Comments