बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान 5 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करते पाए जाने पर दर्ज कराया मुकदमा

विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के नेतृत्व में चलाए गया चेकिंग अभियान

विद्युत बकाए में 52 उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन, 14.5 लाख रुपए की हुई राजस्व वसूली



गोरखपुर। विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के निर्देश पर हाई लास फीडर दुर्गाबाड़ी दीवान बाजार राजेंद्र नगर जटेपुर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग के दौरान दुर्गाबाड़ी फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला जटाशंकर में चेकिंग के दौरान इंजीनियर आरके सिंह अवर अभियंता सुनील कुमार यादव अवर अभियंता मुकेश पटेल व लाइन स्टाफ की संयुक्त टीम ने 5 उपभोक्ताओं के मीटर में शंट लगाकर विद्युत चोरी करते पाए जाने पर इनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही 15 बड़े बकायेदारों का मौके पर ही विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया। अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि जटेपुर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला जटेपुर उत्तरी हड़हवा फाटक में अवर अभियंता श्याम सिंह के नेतृत्व में चेकिंग चलाया गया जिसमें 11 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन को काटा गया। अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज के नेतृत्व में बेनीगंज मुहल्ले में चेकिंग के दौरान 9 बड़े बकायेदारों की लाइन काटी गई। तथा बरगदवा फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला अवर अभियंता देवेंद्र पांडेय ने चेकिंग अभियान के दौरान 12 बड़े बकायेदारों की लाइन को कटा गया। इस प्रकार इस अभियान में कुल 52 बकायेदारों की मौके पर लाइन को काटा गया और 14.50 लाख की राजस्व वसूली की गई।



अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि मीटर के साथ किसी के बहकावे में आकर अथवा स्वतः कम विद्युत बिल आने के लालच में आकर विद्युत मीटर के साथ की गई छेड़छाड़ की लिखित रूप से स्वतः घोषणा अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर सकते उपभोक्ता के ऐसा करने से उपभोक्ता के विरुद्ध चोरी कि कोई एफआईआर विद्युत विभाग द्वारा दर्ज नहीं कराई जाएगी और उसके नाम व पते को भी गोपनीय रखा जाएगा।

Comments