बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद
महराजगंज। नौतनवा स्थित जायसवाल भवन में आयोजित शिव राष्ट्र सेना के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा शिव राष्ट्र सेना जिस प्रकार समाज सेवा के लिए कार्य कर रही है। प्रसन्नता का विषय है शिव राष्ट्र सेना समाज में लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। जरूरतमंदों और असहाय के लिए हर समय उपस्थित होकर उनकी मदद करना इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री धर्मेंद्र ने कहा शिव राष्ट्र सेना युवाओं में एक अच्छी पहचान के साथ उभर रहा है और युवाओं का जुड़ाव भी शिव राष्ट्र सेना के प्रति हो रहा है यह सभी कार्य बैठे हमारे समक्ष शिव राष्ट्र सैनिकों के बदौलत हो रहा है आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शिव राष्ट्र सेना पूर्ण रूप से काम कर रही है। इसका सभी श्रेय हमारे सभी शिव राष्ट्र सैनिकों को जाता है और शिव राष्ट्र सेना समाजिक संगठन जोकि एक अच्छी छवि के साथ उबरने के साथ-साथ इससे महिलाएं भी जुड़ रही हैं छात्र भी जुड़ रहे हैं व्यापारी भी जुड़ रहे हैं इसी को देखते हुए हम सभी लोगों ने शिव राष्ट्र सेना मातृशक्ति परिषद का गठन किया शिव राष्ट्र सेना छात्र परिषद का गठन किया शिव राष्ट्र सेना यूथ ब्रिगेड का गठन किया शिव राष्ट्र सेना व्यापार मंडल का गठन किया।
समारोह में नगर अध्यक्ष अमन कुमार, अजय शर्मा, राजू पहलवान, सूरज वर्मा, अभिषेक जयसवाल, संजय पांडेय, विजय जयसवाल, अभिनंदन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments