सेना में भर्ती के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, चार गिरफ्तार




हिन्दुस्तान,शाहजहांपुर। सेना में भर्ती के लिए फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को शाहजहांपुर जिले के बंडा चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में खुटार का जनसेवा केंद्र संचालक दिव्यांग भी शामिल है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सेना में ट्रेनिंग कर रहे बुलंदशहर निवासी उपेंद्र व अमन के खुटार के पते पर बने निवास प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए खुटार पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने आधारकार्ड के नंबरों में मिलान न होने पर शक के आधार पर पड़ताल शुरू की तो गैंग के चार सदस्य पकड़े गए।


पुलिस ने लखीमपुर-खीरी के मितौली निवासी शाहबाज उर्फ सोनू, मितौली के पास कचियानी गांव के मुकेश सिंह उर्फ गोलू, लखीमपुर के मैगलगंज क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी अनिरुद्ध मिश्रा को फर्जी कागजात सहित खुटार में बंडा चौराहे से बुधवार को पकड़ा। इनसे दो फर्जी निवास प्रमाण पत्र, दो आधार कार्ड, दो घोषणा पत्र (मूल प्रतियां), दो आधार कार्ड, दो हाईस्कूल अंकपत्र की छाया प्रतियां बरामद की गईं।


इन तीनों की निशानदेही पर खुटार के जनसेवा केन्द्र संचालक दिव्यांग आफताब खां को फर्जी घोषणा पत्र, आधार कार्ड एक लैपटॉप, दो फोटो स्टेट स्कैनर मशीन, एक माउस व एक स्टाम्प के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्य आदेश व पवन निवासी बुलन्दशहर के नाम भी सामने आए हैं। कई अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। बता दें कि फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दिव्यांग जनसेवा केंद्र संचालक छह माह पूर्व जेल भी गया था।

Comments