सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया और सीएम योगी

गोरखपुर पहुंची रामायण की 'सीता', बोलीं- शानदार काम कर रहे सीएम योगी



रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में सीता का चरित्र निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा है कि गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं।

दीपिका चिखलिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहली बार गोरखपुर आईं थीं। शनिवार सुबह 11 बजे दीपिका ने नेपाली फिल्मों के सुपर स्टार शिव श्रेष्ठ के साथ गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया। दोनों कलाकार करीब एक घंटे तक मंदिर में रहे। 

गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी एवं मंदिर के अन्य सदस्यों ने दीपिका चिखलिया और शिव श्रेष्ठ का स्वागत किया। दोनों कलाकारों ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। दीपिका ने कहा कि गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर खुद को धन्य समझ रही हूं। जीवन में जब भी मौका मिला यहां जरूर आऊंगी।

मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने दीपिका से कहा कि आपको लोग दुनिया में सीता के रूप में जानते हैं। आपको देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सीता के आदर्शों के बारे में बताना चाहिए। गोरक्ष पीठ द्वारा यही किया जा रहा है। रामराज्य की स्थापना में आपको सहयोग करना चाहिए।

दीपिका ने कहा कि यदि इस तरह के आयोजन के लिए बुलाया जाएगा तो वह जरूर आएंगी। राष्ट्र के लिए वह समर्पित हैं। इस अवसर पर अमित सिंह मोनू, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज एवं मंदिर के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Comments