सीएम योगी ने रेलवे स्टेशन तथा झूलेलाल मंदिर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिन गोरखपुर के दौरे पर रविवार शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम योगी ने सबसे पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की समाधि पर पुष्पांजलि कर आशीर्वाद लिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ कड़ाके की ठंड में लोगों का हाल जानने के लिए उन्होंने रविवार को देर रात में रेलवे स्टेशन तथा झूलेलाल मंदिर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधा वार्ता कर जमीनी हकीकत को जाना।
सीएम योगी ने जरूरतमंदों में कंबल भी बांटे। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर जयंत नलिरकर, सीटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त, अमित सिंह मोनू और दुर्गेश बजाज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Comments