'भाई' के नवनियुक्त पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित






-प्रतिभावानों को भी किया सम्मान

-लोक परम्परा से गुलजार रही सांस्कृतिक सांझ 

-निमिया के डार मइया... से कार्यक्रम का आगाज

-राकेश श्रीवास्तव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और डॉ. रूप कुमार बनर्जी को क्षेत्रीय निदेशक बनाए जाने पर किया सम्मानित




भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया 'भाई' की तरफ से शनिवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान हुआ। संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव को भाई का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और डॉ. रूप कुमार बनर्जी को क्षेत्रीय निदेशक बनाए जाने पर सम्मान हुआ। इस दौरान लोकपरंपरा पर आधारित गीतों से सांस्कृतिक सांझ गुलजार हुई। 





गोरखपुर। विजय चौक स्थित ब्लैक हार्स रेस्तरां में महापौर सीताराम जायसवाल, विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव व एडीएम (वित्त/राजस्व) राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

पिंटू प्रीतम ने गोदाइल हो गोदनवा व पवन पंक्षी ने लिखत बानी पाती गायन से लोगों को किया मंत्रमुग्ध



आगाज 'निमिया के डार मइया' गीत से किया गया। स्वर दिया- विभा सिंह, साधना चतुर्वेदी अवंतिका दुबे, स्वीटी सिह, नीलू मद्धेशिया। सारिका श्रीवास्तव, अंजना लाल, नीतू श्रीवास्तव, सीमा राय, नीरज सिंह ने लोकगीत फर गइलें सेमिया गाकर लोकपरंपरा का संवर्द्धन किया। पिंटू प्रीतम ने गोदाइल हो गोदनवा व पवन पंक्षी ने लिखत बानी पाती पूर्वी गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऑर्गन पर बंटी, नाल पर अहमद अली व मजीरा पर पवन ने संगत किया। 

इनका हुआ सम्मान



'भाई' के नवनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा संरक्षक दयाशंकर दुबे, पुष्पदंत जैन, अंजू चौधरी, डॉ. संजयन त्रिपाठी, सुभाष दुबे, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, सत्यवर्त लाल श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, उमेश नाथ त्रिपाठी, डॉ. सुरेश श्रीवास्तव, कनकहरि अग्रवाल, काशी नरेश चौबे, राकेश मोहन, प्रेम पराया आदि को भी सम्मानित किया गया। संचालन शिवेंद्र पांडेय व स्वागत ध्रुव श्रीवास्तव ने किया। 



कार्यक्रम में कीर्ति रमन दास, उमेश श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा, रतन श्रीवास्तव, अजय शर्मा, सुशील श्रीवास्तव, अमरचंद श्रीवास्तव, वैद्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।


Comments