महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पारितोषित वितरण समारोह में गुरुवार को गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हर विपत्ति अवसर भी लेकर आती है। सफलता के साथ चुनौतियॉ भी सामने होती है। इस कोरोना कालखण्ड में शिक्षा परिषद् ने सफलता पूर्वक इस आयोजन को सम्पन्न कर इस बात को सिद्ध कर दिया है। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में जूझते हुए भारत को चुनौतियों से लड़ने की एवं राह बनाने की प्रेरणा देते हुए देश को सफलता की एक नई ऊचाई पर पहुॅचाया है। शिक्षा परिषद् ने इस काल खण्ड में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 500 से अधिक छात्रों को पुरस्कृत किया है। उन्होंने आगे कहा कि यह वर्ष अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज का 125वीं जयन्ती वर्ष एवं महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज का जन्म शताब्दि वर्ष है। इस वर्ष में महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ने शिक्षा परिषद् के निर्देशन में गोरखपुर के वासियों को भव्यमंच प्रदान किया है। हमारे पूर्वजों ने हमारे जीवन को पाप और पुण्य में बॉटा है। अच्छे कर्म से पुण्य प्राप्त होता है और बुरे कर्म से पाप। यह सत्य है। आपका जीवन आपके कर्म से आगे बढ़ता है। आप अच्छे कर्म के माध्यम से संस्था के लिए और समाज के लिए आदर्श बन जाते हैं और यदि आपका कृतित्व उचित नहीं है तो आप स्वयं के लिए समाज और देश के लिए बोझ बन जाते हैं। हम टीम भावना के साथ एक साथ मिल कर कार्य करें तो संस्था ऊचाई भी प्राप्त करेगी और यशस्वी भी बनेगी। इससे आत्म संतुष्टि तो मिलेगी हीए समाज में लोग आपका उदाहरण देंगे। जीवन में बड़ा उद्देश्य रखना चाहिए और अपने कृतित्व के माध्याम से अपने और अपने परिवेष को प्रेरणादायी बनाना चाहिए। आज देश अच्छी दिशा की ओर बढ़ रहा है।
आज से पॉच.सात वर्ष पहले भारत अमेरिका और यूरोप की ओर देखता था परए आज ये देश भारत की ओर देख रहे हैं। ऐसाए कुशल नेतृत्व के कारण सम्भव हो सका है। तकनीकि का उपयोग सकारात्मकता के साथ हो तो विकास और नकारात्मकता के साथ हो तो विनाश हो सकता है। बच्चों को तकनिक से सकारात्मकता के साथ जोड़े। पूज्य महाराज जी ने कहा कि जनवरी तक कोरोना की वेक्सीन आ जायेगी परए उत्तावलापन न दिखाएॅए सजग और सतर्क रहें। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन अवश्य करें।
Comments