जन-जागरण में निकाली गई दोपहिया वाहन जुलूस

 


 राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन के तीसरे दिन बिस्मिल के बलिदान स्थली मण्डलीय कारागार पर 19 दिसम्बर को आमन्त्रण देने की दृष्टिगत शुक्रवार को जन-जागरण दोपहिया वाहन जुलूस चेतना तिराहे से निकाली गयी जो कि महानगर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों के मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए चेतना तिराहा, कचहरी चौक शास्त्री चौक, बेतियाहाता भगतसिंह चौक, विवेकानन्द मूर्ति छात्र संघ चौराहा, पैडलेगंज नेताजी सुभाषचंद्र पैडलेगंज होते हुए सीविल लाइंस स्थित बिस्मिल पार्क पर जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया।



गोरखपुर। गुरुकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में विगत 11 वर्षों से अनवरत आयोजित हो रहे। शनिवार को बिस्मिल के बलिदान स्थली मंडलीय कारागार पर गोरखपुर वासियों को आमंत्रित करने के लिए युवाओं की टोली दो पहिया वाहन जुलूस के साथ निकली जो भारत माता की जय वंदे मातरम बिस्मिल जी का यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान के गगनभेदी नारे लगाते हुए शहरवासियों को आमंत्रित किया और कहा कि ये दीवाने कहां चले, जेल चले भाई-जेल चले आमन्त्रित कर रहे थे।

कार्यक्रम के संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में निकाली गई। बृजेश राम त्रिपाठी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि शनिवार को प्रातः 6:30 बिस्मिल के फांसी के वक्त पर हम सभी सामूहिक शंखनाद करने मंडलीय जेल पर पहुंचेंगे।

आरती के समय फांसी के समय बलिदान स्थल पर रामेश्वरम से लाई गई विशेष शंख से नाद किया जाएगा जिसकी गूंज पूरे जेल परिसर में गुजेगी। शंखनाद के साथ भारत माता और उन क्रांतिकारियों बंधुओं को भी आरती उतारेंगे जिन्होंने भारत मां को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराया था। उसके बाद प्रातः 9:00 से लेकर 2:00 के बीच में सामूहिक रुप से पुष्पांजलि स्वरांजलि और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम जेल परिसर में आयोजित होगा। 1:00 बजे सामूहिक भोज के साथ बिस्मिल प्रसाद वितरित किया जाएगा। जेल पर मेले जैसा दृश्य बनाने के लिए आज सायंकाल से ही सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अपना योगदान दे रहे हैं।

श्री त्रिपाठी ने कहा शहर के गणमान्य व्यक्ति अधिवक्ता समाज सेवी व्यापारी सांसद विधायक जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है सभी दलों के प्रमुख पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है कल का दिन गोरखपुर के लिए राष्ट्रवाद की अलग को शंखनाद करने का दिन होगा फिजाओं में बिस्मिल की आवाज बुझेगी और वंदे मातरम भारत माता की जय का गोश्त गोरखपुर से शाहजहांपुर शाहजहांपुर से फैजाबाद फैजाबाद से गोंडा और गोंडा से प्रयागराज तक पहुंचेगा जब बिस्मिल अशफाक रोशन और लाड़ी पूर्वांचल वासियों से याद करेंगे और नमन करेंगे।

देशभक्ति गीत के लिए राकेश श्रीवास्तव, प्रभाकर शुक्ला, दिवाकर चतुर्वेदी, सुमित, नलिनी सिन्हा पाठशाला की पूरी टीम ने अपनी अपनी अपनी प्रस्तुति देने के लिए मंजूरी प्रदान की है। 

मोटरसाइकिल जुलूस में प्रमुख रूप से हरिनारायण धर दूबे एडवोकेट, अखिलेश त्रिपाठी, मदन किशोर त्रिपाठी, अभिषेक सिंह प्रधान, आशीष राज पांडेय, प्रेमनाथ सिंह, शिव कुमार मल्ल, अभिषेक सिंह बिट्टू , प्रेम सिंह, शिवम यादव, तोष निधि त्रिपाठी, चंदन साहनी, संतोष मौर्य, शिवांग त्रिपाठी, आयुष्मान मिश्र, विशाल सिंह, अवनीश त्रिपाठी अजय पांडेय, आशुतोष पांडेय, आकाश शुक्ला, रौनक शुक्ला, ई. रमन सिंह, श्रद्धानंद त्रिपाठी, आनंद मिश्रा, अभिषेक सिंह, विजय गौंड, आज बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

Comments