दृश्यता कम होने के कारण लखनऊ के बीच रास्ते से वापस गोरखपुर लौटा सीएम योगी का विमान

सफर के दौरान ही अचानक विजिबिलिटी (दृश्यता) मानक से कम हो जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विमान लखनऊ से वापस गोरखपुर लौट आया। मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री के लखनऊ प्रस्थान करने की उम्मीद है। 



बृहस्पतिवार को सभी कार्यक्रम निपटाने के बाद मुख्यमंत्री रात 8.30 बजे लखनऊ जाने के लिए मंदिर से गोरखपुर एयरपोर्ट रवाना हुए। उनके लिए लखनऊ से राजकीय वायुयान बुलाया गया था। रात नौ बजे के करीब उनके विमान ने उड़ान भरी जिसके बाद डीएम-एसएसपी समेत उन्हें विदा करने गए सभी अफसर लौट आए। थोड़ी ही देर में मिली एक सूचना से सभी में हड़कंप मच गई। लखनऊ के रास्ते में ही तय मानक से विजिबिलिटी कम होने पर पायलट ने वापस गोरखपुर लौटने का निर्णय किया। 


सूचना मिलने पर सारे अफसर फिर दौड़कर एयरपोर्ट पहुंचे। विशेष फ्लीट भी पहुंची। इस बीच मुख्यमंत्री का विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया था। अफसरों ने उन्हें रिसीव किया। रात 10.05 बजे वह दोबारा गोरखपुर मंदिर पहुंचे|



Comments