नेताजी जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग महत्वपूर्ण : रविकिशन



गोरखपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में जिन देश भक्तों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है उनमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अग्रणी हैं। नेताजी सुभाष का जीवन दर्शन, विचारधारा एवं उनका देश प्रेम हमारे लिए प्रेरणादायक है। उनमें असाधारण नेतृत्व क्षमता थी और वाणी में जोश था लेकिन आजादी के बाद कथित कारणों से उन्हें वो सम्मान नहीं मिल सका जिसके वो हकदार थे।

23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष की 125 वीं जयंती मनाएंगे। ऐसे अति महत्वपूर्ण मौके पर केन्द्र सरकार द्वारा उनकी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश और राष्ट्रीय स्तर उनकी जयंती मनाई जाए इस मांग को लेकर आधारशिला संस्थान द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अध्यक्ष डॉ रुप कुमार बनर्जी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने लोकप्रिय सदर सांसद रविकिशन को सौंपा।

ज्ञापन स्वीकार करते हुए सांसद ने कहा कि नेताजी सुभाष के योगदान और विचार को भुलाया नहीं जा सकता। नेताजी हर युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। आधारशिला ने एक महत्वपूर्ण मांग को प्रस्तुत किया है ।यह राष्ट्रीय स्तर की मांग होनी चाहिए ।मेरी जानकारी के अनुसार गोरखपुर ही नहीं प्रदेश स्तर की यह पहली मांग है ।इसके लिए आधारशिला परिवार बधाई का पात्र है।

अध्यक्ष डाॅ रुप ने सांसद से कहा कि आधारशिला अपने शैशव से नेताजी जयंती को जोर-शोर से मनाया करता है। वर्तमान केन्द्र सरकार से इस सम्बन्ध में एक अच्छी उम्मीद है। सचिव दीपक चक्रवर्ती ने अपने बंगाल में अपने प्रवास के दौरान दूरभाष से बताया कि केन्द्र सरकार और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा नेताजी सुभाष के जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने की घोषणा किए जाने पर बंगाल और मात्र बंगवासी ही नहीं पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ेगी‌। उन्होंने बताया कि बंगाल के कई सामाजिक संगठनों द्वारा उन्होंने मांग पत्र प्रधानमंत्री को भेजा।

आधारशिला के शिष्टमंडल में उप सचिव विनय शर्मा, युवा चिकित्सक ‌डॉ सौम्य रत्न बनर्जी, अजय यादव शामिल रहे।

              संगीता राय 

संयुक्त सचिव आधारशिला

Comments