भाई के प्रतिनिधि मंडल ने आकाशवाणी प्रसारण को पुनः प्रारंभ कराने हेतु आभार जताया

गोरखपुर। भाई के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय कलाकारों के साथ शिव प्रताप शुक्ला सचेतक राज्यसभा से मिलकर आकाशवाणी दूरदर्शन की समस्याओं से अवगत कराया एवं बंद हुए प्रसारण को पुनः प्रारंभ कराने हेतु आभार ज्ञापित किया।

कलाकारों ने बताया कि रिकॉर्डिंग होने के बाद भी आकाशवाणी के उपेक्षा कृत रवैया के कारण कलाकारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है साथ ही अवगत करा गया कि रिकॉर्डिंग का कोई शेड्यूल नहीं है गोरखपुर दूरदर्शन में अर्थ स्टेशन भी तैयार हो चुका है इसकी भी शुरुआत कराने हेतु सांसद महोदय से प्रयास करने हेतु अनुरोध किया ताकि पूर्वांचल के कलाकारों एवं रंग कर्मियों वार्ताकारों के प्रतिभा के प्रतिभा निखर सके और पूर्वांचल की लोक कला समृद्ध हो सके प्रतिनिधिमंडल में संगीत नाटक अकैडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, लोक गायक राकेश उपाध्याय, शिवेंद्र पांडे, प्रभाकर शुक्ला, मानवेंद्र त्रिपाठी, अजय सिंह, मारकंडे मणि त्रिपाठी, श्री नारायण पांडेय, बृज बिहारी दुबे आदि।

Comments