बलिदानी सपूतों की याद में कल से सजेगा बिस्मिल शहीद मेला

-शहीद मेला के आयोजन के निमित्त बाटे गए पत्रक तैयारी जोरो पर

-कल से होगा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल शहीद मेला एवं खेल महोत्सव का आगाज 

-16 से 25 दिसम्बर के बीच चलने वाले मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों, बलिदानयों एवं देश की एकता और अखंडता को कायम रखने में अपना सर्वस्य बलिदान देने वाले सैनिकों और शहीदों के सम्मान में 11 वर्षों से आयोजित होने वाले देश प्रेम एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राम प्रसाद बिस्मिल बलिदान मेला का शुभारंभ 16 दिसंबर से किया जाएगा। 

गोरखपुर। गुरु कृपा संस्थान व अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार से पंडित राम प्रसाद बिस्मिल शहीद मेला एवं खेल महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो रहा है।

शहीद मेला- खेल महोत्सव समिति द्वारा कार्यक्रम के निमित्त व्यापारियों, प्रबुद्धजनों, शिक्षक, समाजसेवी, छात्र, नौजवान संगठन, संस्थान और व्यापारीयों के बीच आमंत्रण-पत्र वितरित किया गया।

16 दिसंबर 2020 को मशाल जुलूस से कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। इसके साथ ही 16 से 25 दिसंबर के बीच चलने वाले मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मेले के आयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का गोरखपुर से बहुत गहरा रिश्ता है। यहीं के मंडलीय कारागार में उन्हें फांसी दी गई थी।

बृजेश राम ने कहा कि पूर्वांचल वीर सपूतों बलिदानी वीरों के इतिहास से भरा पड़ा है। हम अपने गौरवशाली अतीत को जाने समझे और आने वाली पीढ़ियों को उसकी सीख दे, इस कड़ी में यह एक कोशिश इस मेले से किया जाता है।

उन्होंने बताया कि पूर्वांचल ही नहीं देश के अंदर अनोखा शहीद मेले का आयोजन कराने का हम सभी ने संकल्प लिया है। यह मेले का आयोजन विगत 11वां वर्षों से निरंतर की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इस अनूठे शहीद मेले में सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। 

शहीदी मेले का आयोजन 16 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 16 दिसंबर को ( तिरंगा चेतना यात्रा) मशाल जुलूस, 17 दिसंबर को काकोरी नाथ के महानायक राजेंद्र नाथ लाहड़ी के बलिदान दिवस पर दीपांजलि, 18 दिसंबर को जन जागरण के लिए बाइक जुलूस, 19 दिसंबर को सुबह 5 बजे से बिस्मिल बलिदान स्थली मंडलीय जेल परिसर में भारत माता की आरती, 20 दिसम्बर को राप्ती नदी तट पर रेत शिल्प कला और रंगोली के माध्यम से आकृति, 25 दिसम्बर को पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती पर पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह के साथ विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग जरूरी होगा।

आमंत्रण पत्र वितरण में रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रेमनाथ सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, अभिषेक सिंह, अश्वनी पांडेय, बिपिन बिहारी पांडेय, रौनक शुक्ला और गोपाल रावत सहित अनेक लोग शामिल रहे।

Comments