गोरखपुर। भावाअभिव्यक्ति का सबसे सरल व सहज माध्यम चित्रकला है। इसके जरिए हम आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही उसे मानसिक रूप से मजबूत भी करते हैं । कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती कला साधकों को मंच देने का कार्य करती है , उसी के क्रम में संस्था की महानगर गोरखपुर इकाई द्वारा 3 जनवरी 2021दिन रविवार सुबह 11:00 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग दुर्गा बाड़ी के सभागार में अपने निवर्तमान अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट डॉ राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन की स्मृति में "भारतीय कला और उत्सव" विषय पर आधारित पहला अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है।
यह बातें संस्था की एवं प्रदर्शनी की संयोजक डॉ रेखा रानी शर्मा ने कहीं । वह बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने बताया की इस प्रदर्शनी में भारत के अलावा अमेरिका, टर्की, ऑस्ट्रिया, थाईलैंड , बहरीन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, ताइवान,बुल्गारिया, कनाडा, वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश सहित 38 देशों के करीब 560 चित्रकला के कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
3 जनवरी को होने वाले उद्घाटन सत्र में प्रदर्शनी के कैटलॉग का भी विमोचन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विदेशों के कलाकार वर्चुअल जुड़ेंगे और इसमें शामिल होंगे।
डॉक्टर रेखा रानी शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी को आयोजित करने मैं पूरे 1 महीने का समय लगा है। 20 नवंबर 2020 को इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 20 दिसंबर को समाप्त हुई।
Comments