तीन दिनों में जनपद के सारे शिक्षण संस्‍थानों में पूरी कर लें कोविड जांच : सीएमओ

-स्‍कूल में आने वाले छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की होगी जांच

-सीएमओ ने दिया जिले के सभी चिकित्‍साधिकारियों को जांच के निर्देश



संतकबीरनगर। कोविड–19 के प्रसार को रोकने के लिए जिले में खुल चुके सभी शिक्षण संस्‍थानों में आने वाले कर्मचारियों, शिक्षकों तथा छात्रों की कोविड जांच के निर्देश दिए गए हैं। यह कोविड जांच तीन दिनों के अन्‍दर पूरी कर लेनी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अगर कोई बच्‍चा बीमार हो तो उसके जरिए बीमारी स्‍कूल के साथ ही समुदाय में न फैले। इसके लिए सभी चिकित्‍सा अधिकारी अपने क्षेत्र में चल रही जांच टीम का सहयोग ले सकते हैं।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. हरगोविन्‍द सिंह ने यह निर्देश दिया है। उन्‍होने बताया कि जिलाधिकारी दिव्‍या मित्‍तल ने जिले के वे सारे स्‍कूल जिनमें वर्तमान में शिक्षण कार्य चल रहा है, उनमें कोविड जांच तीन दिनों के अन्‍दर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के क्रम में जिले के समस्‍त अधीक्षकों तथा प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के प्रभारी चिकित्‍सा अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने कार्यक्षेत्र के अन्‍तर्गत आने वाले सभी इंटरमिडिएट, स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर विद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्‍थानों के सभी स्‍टाफ के साथ ही छात्र छात्राओं की कोविड – 19 की आरटीपीसीआर तथा एण्‍टीजन जांच करवा लें। कोई भी छात्र या स्‍टॉफ छूटना नहीं चाहिए।


नौंवी से लेकर स्‍नातकोत्‍तर तक की चल रहीं कक्षाएं



जिले में वर्तमान में नौंवी से लेकर स्‍नातकोत्‍तर तक की कक्षाएं चल रही हैं। कुल 136 इण्‍टरमीडिएट व 42 डिग्री कालेज हैं जहां पठन-पाठन चल रहा है। वहीं सीबीएसई बोर्ड के सात व तीन तकनीकी शिक्षण संस्‍थानों में भी पठन-पाठन की प्रकिया चल रही है। डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कक्षावार बुलाया जा रहा है। सभी छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्‍यापकों व शिक्षण कर्मियों के लिए मॉस्‍क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है।


युद्धस्‍तर पर अपने कार्य में लगी हैं टीम : डॉ. मुबारक

एपीडेमियोलाजिस्‍ट ( महामारी रोग विशेषज्ञ ) डॉ. मुबारक अली का कहना है कि जिले में 20 जांच टीम युद्धस्‍तर पर अपने कार्य में लगी हुई हैं। तय समय में जांच पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान से कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलेगी। 

Comments