किसान बंदी को गोरखपुर सराफा मंडल ने किया विरोध




गोरखपुर। कल 8 दिसम्बर 2020 को होने वाली किसान बंदी को गोरखपुर सराफा मंडल ने बंदी का विरोध किया है।

गोरखपुर सराफा मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल जी ने कहा कि आठ दिसम्बर को किसी भी तरह की कोई बंदी नहीं रहेगी। पूरा सराफा मंडल इस बंदी के विरोध में खड़ा है। सर्राफा मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी किसानों का अहित नहीं चाहते हैं और उनका जो भी निर्णय है वह वह किसानों के हित में है। इसलिए इस बंदी का कोई मतलब नहीं बनता है।

 उन्होंने प्रदेश के सारे व्यापारियों से और व्यापार मंडल के अध्यक्ष से कहा है इस बंदी को असफल बनाने में सभी लोग सहयोग करें।

Comments