महराजगंज। इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे बहुआर बाजार के निकट कनमिसवां मार्ग स्थित एक मकान के सामने शनिवार की रात पथलहवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने छापा मारा। इस दौरान एसएसबी जवानों ने 10 एक्स-रे मशीन बरामद की। वहीं मौके से एक युवक को भी पकड़ा गया, जबकि अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।
पथलहवा बीओपी के एसएसबी निरीक्षक चंद्र प्रकाश झा ने बताया कि जवानों की एक टुकड़ी बॉर्डर की निगरानी कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बहुआर बाजार के निकट कनमिसवां मार्ग पर कुछ लोग अवैध सामान को ट्रॉली पर लोड कर नेपाल राष्ट्र की ओर ले जाने की फिराक में है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त स्थान को जवानों के साथ घेराबंदी की गई। जहां पर देखा गया कि कुछ लोग ट्रॉली पर आनन फानन सामान लोड कर रहे हैं। उसके बाद उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग भागने में सफल रहे। जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया।
वहीं मौके पर से पांच हाई डेफिनेशन मोबाइल एक्सरे कंप्लीट यूनिट और पांच बिना टेबल वाली एक्सरे यूनिट बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अभिषेक विश्वकर्मा निवासी बनकटी थाना रामनगर जिला नवलपरासी, नेपाल बताया।
Comments