23 जनवरी को गायत्री परिवार करेगी रक्तदान का महायज्ञ

 

  


 गोरखपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा 23 जनवरी रक्तदान किया जाएगा।

रक्तदान शिविर का आयोजन नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पादरी बाजार के संगम चौक स्थिति शारदा पैलेस पर किया जा रहा है। जिसका रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो चुका है। शान्तिकुंज हरिद्वार में रक्तदाता के उज्ज्वल भविष्य एवं दिर्घायु जीवन हेतु विशेष प्रार्थना किया जाएगा। 

रक्तदान शिविर में प्रशांत सिंह अध्यक्ष जनसत्ता दल एवं सुधीर जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल पादरी बाजार, युवा प्रकोष्ठ, शहर प्रभारी दिया संगठन, प्रभारी दिया भटहट, प्रभारी दिया पिपराईच, प्रज्ञा मण्डल जन जन को जोड़ने का महत्वपूर्ण योगदान कर रहे है। 

रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एवं दिया के जिला समन्वयक दीना नाथ सिंह ने बताया कि रक्तदान महायज्ञ शिविर में रक्तदान के लिए सभी को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। रक्तदाताओं को रक्त का कभी अभाव नही होने दिया जाएगा। जन जन को भी रक्तदान हेतु गायत्री परिवार कृतसंकल्पित है। 

दीना नाथ सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से रक्तदाता को हार्टअटैक की संभावनाएं कम होती है, शरीर का वजन कम करने में मदद मिलती है और शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है। रक्तदान से लीवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लीवर स्वस्थ्य बनता है और कैंसर का भी खतरा कम हो जाता है। रक्तदाता का वजन, पल्सरेट, ब्लडप्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि चीजो के सामान्य पाए जाने पर ही डॉक्टर्स एवं रक्तदान टीम के सदस्य आपका रक्त लेते है। 

भाई 3 माह एवं बहने 4 माह पर रक्तदान कर सकती है। 

रक्तदान की प्रक्रिया काफी सरल होती है। 18 से 60 वर्ष तक के आयु तक ही रक्तदान किया जा सकता है। इस रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान केवल एक यूनिट ही लिया जाता है। 

उन्होंने बताया कि रक्तदान महायज्ञ हेतु मोब; 9935311771 पर रजिस्ट्रेशन कराएं और रक्तदान महायज्ञ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और पुण्य के भागीदार बने।

Comments