महामारी के खिलाफ अभियान: कोरोना को हराने के लिए गोरखपुर में लगा कोविड टीका चिकित्सक बोले- वैक्सीन सबके लिए सुरक्षित
किसी टीकाकृत व्यक्ति को कोई स्वास्थ सम्बन्धी समस्या या एलर्जी जैसी परेशानी नहीं हुई।
यूपी के गोरखपुर में भी सुबह कोविड टीका लगाया गया। टीका लगाने वाले अधिकारियों ने कहा कि यह सबके लिए सुरक्षित है।
सीएमओ सहित कुल 307 को टीकाकरण जिसमें 136 पुरुष और 171 महिला शामिल हुई।
टीका लगवाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह सबके लिए सुरक्षित है, अपनी बारी आने पर इसे जरूर लगवाएं।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा, पिपराइच व कैंपियरगंज में टीकाकरण की शुरुआत हुई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। लाइव प्रसारण के बाद जिला अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत हुई।
जिला अस्पताल में सुबह एडिशनल सीएमओ डॉ. एनके पांडेय को पहला टीका लगाया गया। महिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माला सिन्हा ने टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की गई।
एसीएमओ डा. एएन प्रसाद ने टीका लगवाने के पहले कहा कि इसमें कोई डर जैसी बात नहीं है। उनका रजिस्ट्रेशन हो गया है। वे टीका लगवाने जा रहे हैं। इसे लगवाने से लोगों को फायदा है न कि कोई नुकसान। टीका लगवाने के बाद उन्होंने बताया कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं महसूस हो रही है। 10 मिनट से भी अधिक समय हो चुका है। वे आब्जरवेशन में हैं और सब कुछ ठीक है।
टीका सबके लिए सुरक्षित
वहीं जिला चिकित्सालय के टीबी क्लीनिक गोरखपुर के बीसीजी टीम लीडर केदार नाथ गुप्ता ने टीका लगने के पहले और बाद में भी सामान्य महसूस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं है। टीका लगने वाली जगह पर थोड़ा दर्द है। जो सामान्य टीका लगने के बाद भी होता है।
टीबी क्लीनिक के लैब टैक्नीशियन अशोक कुमार ने भी टीका लगने के पहले और बाद में सब सामान्य बताया। उन्हें किसी भी तरह कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। स्वास्थ्यकर्मी हरदीप यादव ने टीका लगने के पहले और बाद में बताया कि वे सामान्य महसूस कर रहे हैं।
कोविड टीकाकरण
सीएमओ सहित कुल 307 को टीकाकरण जिसमें 136 पुरुष और 171 महिला शामिल हुए।
1. बी आर डी मेडिकल कॉलेज 52 लोग,
पुरूष- 39, महिला- 14
2. जिला चिकित्सालय पुरुष 43 लोग
पुरूष- 33, महिला- 10
3. जिला महिला चिकित्सालय 54 लोग
पुरूष- 46, महिला- 8
4. सहजनवा- 54 लोग
पुरूष- 8, महिला- 46
5. कैम्पियरगंज 42 लोग
पुरूष- 10, महिला- 32
6. पिपराइच- 62 लोग
पुरूष -0 महिला- 62
Comments