देवरिया। बंगरा बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजडीवाल के जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए 120.56 करोड रुपये की लागत के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया हैं। इस मौके पर उन्होंने सलेमपुर नवलपुर कुन्डौली भागलपुर से तुरतीपार तक फोरलेन किये जाने तथा 261.93 करोड़ की लागत से 19.51 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कराए जाने की भी घोषणा की है।उन्होने स्वतंत्रता सेनानी भागवत भगत के नाम से इंटर कालेज भी स्थापित किये जाने को कहा है।
उन्होने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब विकास के मामले मे सलेमपुर, देवरिया प्रदेश से पीछे नही रहेगा। देवरिया सरकार की योजनाओं से तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ रहा है। आज केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यो से विकास हो रहा है।
इस अवसर पर सदर सांसद डा0 रामपति राम त्रिपाठी, सदर विधायक डा0 सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, विधायक बरहज सुरेश तिवारी उपस्थित रहे।
Comments