"गोरखपुर रत्न" से नंदू मिश्रा सहित 9 विभूतियां हुए सम्मानित

सीएम योगी ने "गोरखपुर रत्न" से 9 विभूतियां को किया सम्मानित



गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य मंच से जिले की 9 विभूतियों को गोरखपुर रत्न आवार्ड से सम्मानित किया। संगीत के क्षेत्र में भजन गायक नंदू मिश्रा, सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी, चिकित्सा के क्षेत्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र मोहन सेठ, विज्ञान के क्षेत्र में गॉड पार्टिकल की खोज करने वाली टीम की सदस्य मीनाक्षी नारायण, कालानमक चावल की पांच प्रजातियों की खोज करने वाले कृषि विज्ञानी डॉ रामचेत चौधरी, खेल के क्षेत्र में हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन अली सईद और अर्जुन अवार्डी प्रेम माया, अंतरराष्ट्रीय पहलवान अमरनाथ यादव, उद्यमी ज्योति मस्करा को यह सम्मान मिला। सम्मान लेने के लिए मिनाक्षी नारायण के स्थान पर उनकी भतीजी ने श्रृती पाण्डेय ने सम्मान ग्रहण किया। सम्मान लेने के लिए शांति स्वरूप भटनागर सम्मान से सम्मानित शमशेर मित्रा अनुपस्थित थे, लिहाजा उनका नाम मंच ने नहीं पुकारा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई कि इस सम्मान समारोह से गोरखपुर के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, ऐसा उन्हें विश्वास है।



Comments