कैंडल मार्च निकाल नंदवंशियों ने दी श्रद्धांजलि

मृतक के परिजनों को 50-50 लाख एवं घायलों को दो लाख मुवावजा के साथ मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग



गोरखपुर। गाजियाबाद के मुराद नगर स्टेशन के पास मोहम्मद पुर गांव के नंदवंशीय जयराम के दाह संस्कार में गए दर्जनों लोग शवदाह स्थल पर लोगों के बैठने के लिए बने मकान का छत गिरने से असमय काल के गाल में समा गए। दर्जनों लोगों के असामयिक निधन से पूरा नंदवंशी समाज स्तब्ध है। पूरे देश के नंदवंशियों में शोक व्याप्त है। लोगों के असामयिक निधन पर ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में मंगलवार की शाम 5:00 बजे चेतना तिराहे से एक कैंडल मार्च निकालकर मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। इसके साथ ही साथ मरने वाले के परिजनों को ईश्वर दुख सहने की क्षमता प्रदान करें, घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं इसके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषणा की गई है कि मृतक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ योग्यता के अनुसार मृतक के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दिया जाएगा। घटना में शामिल घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष विनय कुमार नंद ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय की सराहना किया। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से मांग किया कि मृतक के परिजनों को 50- 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए। इसके साथ ही साथ गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए 200000 एवं सामान्य रूप से घायल को इलाज हेतु ₹50000 की सहायता प्रदेश सरकार करें। जिससे घायल कहीं भी अपना इलाज करा सकें। घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी करने का आश्वासन मुख्यमंत्री योगी जी ने आदेश जारी किया है बावजूद इसके एसोसिएशन मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि कार्यदाई संस्था को काली सूची में डालते हुए विभाग के सारे अधिकारियों व ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर अविलंब उनकी गिरफ्तारी की जाए एवं कठोर से कठोर कारवाई की जाए।

कैंडल मार्च में जिलाध्यक्ष आरडी नंद, संरक्षक नकछेद नंद, त्रिजुगी नारायण शर्मा उर्फ संतोष, शिवनाथ नंद, सूर्यभान, रामकरण नंद, ऋषि नंद, अशोक शर्मा, रामाश्रय शर्मा, उमेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, सोनू शर्मा, बचउ नंद, हरिश चंद शर्मा ,दीपक नंद, सुरेंद्र नंद, श्रवण शर्मा आदि शामिल रहे।

Comments