सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज हमारे अभिभावक : नवल शाह

 


गोरखपुर। स्वर्गीय ओमलता देवी शाह की 13वीं पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण में रविवार को नवल शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेश की दिशा व दशा बदल गई है। पूरा प्रदेश में विकास प्रगति पर है और खास कर गोरखपुर में विकास चरम पर है। 


 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी ऊर्जावान मुखिया हमारे अभिभावक हैं। उन्होंने देश के सबसे तेज ऊर्जावान सीएम का गौरव प्राप्त होने पर योगी आदित्यनाथ जी को शाह परिवार की ओर से बधाई दी और ख़ुशी जताया। मुख्यमंत्री को एमपी इंटर कॉलेज पहुंचने पर शाह परिवार के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। 


 

रामानंद साह, विनोद शाह ने सीएम को अंग वस्त्र एवं नवल शाह और दामोदर शाह (दामू) ने स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तो वहीं शम्भू शाह ने महंत रविन्द्र दास, विधायक विपिन सिंह, राधा मोहन अग्रवाल और संगीता यादव को और संजय शाह ने सांसद रवि किशन शुक्ल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Comments