पुनीत कार्य के लिए "एक नई आशा" को साधुवाद : द्वारिका तिवारी



गोरखपुर। एक नई आशा संस्था के तत्वावधान में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को मरीजों में कंबल और खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

मुख्य अथिति के रूप में द्वारिका तिवारी, प्रबंधक गोरखनाथ मंदिर उपस्थिति रहे। 

स्वागत संस्था के संस्थापक आशीष छापड़िया ने की।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहां की इस नेक कार्य के लिए पूरी संस्था साधुवाद के पात्र है। 



मैंने गीता वाटिका हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल के बारे में बहुत सुना था। आज आने का सौभाग्य एक नई आशा  के द्वारा इस नेक कार्य  की वजह से प्राप्त हुआ और यहां कैंसर रोगियों के प्रति सेवा देखकर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ।

श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल के सचिव श्री उमेश सिंघानिया एवं उपसचिव श्री रसेन्दू फोगला ने एक नई आशा द्वारा किए गए इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सीमा छपरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

एवं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री द्वारिका तिवारी को कनक हरि अग्रवाल द्वारा श्रीमद्भगवतगीता भेंट किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष छपरिया, सीमा छापरिया, कनक हरि अग्रवाल, राजेश छापरिया, अनूप बंका, पवन चौधरी, डॉ. विवेक यादव, डॉ. आराधना सिंह, सुमन छापरिया, राधा सिंघानिया, सौरभ दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे।

Comments