सड़क हादसों में एमआर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल



देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुसैला चौराहे के पास हुई दुर्घटना में पुलिस ने चालक को कार के साथ पकड़ लिया। जबकि टड़वा के पास हुए हादसे में चालक कार लेकर फरार हो गया। बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली अंतर्गत गरुड़पार निवासी संजीव कुमार तिवारी (36) पुत्र हेमंत तिवारी दवा कंपनी में एमआर थे। रविवार की दोपहर को वह अपनी बाइक से सलेमपुर की तरफ जा रहे थे। फोरलेन पर टड़वा गांव के पास तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एमआर के बाइक से गिरने के बाद कार उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान एमआर की मौत हो गई।

दूसरी घटना मुसैला चौराहे के पास हुई। थाना क्षेत्र के खिरसर निवासी मनोज उपाध्याय अपनी मां कलावती देवी को लेकर ननिहाल दोघड़ा जा रहे थे। सड़क पार करते समय कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। एसओ मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। एमआर की अस्पताल में मौत हो गई है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे संजीव, तीन साल पूर्व हुई थी शादी

गरुड़पार निवासी संजीव तिवारी पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे। संयुक्त परिवार में उनके भाई संदीप, राजीव, राहुल, आदित्य हैं। तीन साल पहले ही संजीव की शादी संध्या से हुई थी और उनका एक साल का बेटा भी है, जिसका अभी नामकरण नहीं हुआ है। जैसे ही संजीव की दुर्घटना में मौत की खबर मिली परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद से ही पत्नी संध्या और मां इंदू तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments