स्मारिका का हुआ विमोचन

 




गोरखपुर महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव 2021 की स्मारिका “अभ्युदय“ का विमोचन किया। इस स्मारिका का संपादन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला एवं महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूषण के प्राचार्य डॉ प्रदीप राव ने किया है। इस स्मारिका में गोरखपुर से जुड़े हुए विभिन्न क्षेत्रों के लेख हैं। यह स्मारिका अकादमिक रूप से काफी समृद्ध है। जिसमें नाथ पंथ, पर्यटन, विज्ञान, कला, खेल, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से विषय विशेषज्ञों ने अपने लेखों को लिखा है। इसके साथ ही साथ इसमें गोरखपुर के विकास की यात्रा एवं भावी योजनाओं की विस्तृत रूप में चर्चा भी की गई है।



Comments