मुख्यमंत्री ने रुद्राभिषेक कर की जनकल्याण कामना की
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर रुद्राभिषेक कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भ्रमण किया और गोशाला में गायों के साथ समय बिताया। उन्हें चारा के साथ गुड़ भी खिलाया। इससे पहले गुरु गोरक्षनाथ और महंत अवेद्यनाथ का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया।
मंदिर परिसर का भ्रमण के बाद सीएम कार्यालय पहुंचे और कुछ लोगों से मुलाकात की। इसके बाद रुद्राभिषेक के लिए अपने आवास के शक्तिपीठ में पहुंचे। वहां आचार्यगण पहले से तैयारी के साथ बैठे थे। गणेश वंदना और शिव पूजा के साथ दुग्ध और जल से रुद्राभिषेक का अनुष्ठान शुरू हुआ, जो एक घंटे से अधिक चला। रुद्राभिषेक कराने वाले आचार्यों में प्रधान पुरोहित के अलावा प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, डॉ. रोहित मिश्र, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, पुरुषोत्तम चौबे, बनारस से आए महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा आदि शामिल रहे।
Comments