"एक नई आशा" ने राहगीरों और असहायों में बांटे कंबल



गोरखपुर। "एक नई आशा" के तत्वाधान में रविवार की प्रातः राहगीरों अस हायों में कंबल वितरण किया। टीम ने इस दौरान मोहद्दीपुर, काली मंदिर, विष्णु मंदिर एवं प्रेम चंद पार्क के नजदीक रिक्शा चालकों, सफाईकर्मियों एवं झुकी झोपडी वालो को कंबल का वितरण किया।



इस दौरान अध्यक्ष सीमा छापड़िया के साथ आशीष छापड़िया, अरविंद अग्रवाल, कनक हरी अग्रवाल, पवन चौधरी, सुमन छापड़िया एवं शिवम् बथवाल मौजूद रहे।

Comments