अनुश्री के नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

 तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा महोत्सव परिसर



गोरखपुर महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को तारा मंडल स्थित चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर कुमारी अनुश्री बनर्जी ने महिला सशक्तिकरण और नारी की आवाज पर जब अपना कथक नृत्य गुरु वंदना के साथ प्रारंभ किया तो दर्शक खड़े होकर तालियां बजाते रहे। तालियां की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। अनुश्री को सम्मान पत्र से नवाजा गया।



Comments