अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं, परीक्षा देकर ही जाएंगे विद्यार्थी

उपमुख्यमंत्री से मिला स्कूल एसोसिएशन



गोरखपुर। प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रमोशन न देकर वार्षिक परीक्षा के माध्यम से ही अगली कक्षा में प्रवेश देने, कक्षा छठवीं से आठवीं के स्कूलों को 18 जनवरी से खोले जाने, आरटीई के तहत शुल्क प्रतिपूर्ति 450 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किए जाने की मांग को लेकर यूपी स्कूल एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को लखनऊ में ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने कहा है कि कोरोना काल में दस महीनों से कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालय बंद चल रहे हैं। सरकार के निर्देश के मुताबिक न तो स्कूल प्रबंधन ने फीस में कोई वृद्धि की है और न ही फीस जमा कराने का अभिभावकों पर दबाव बनाया गया है।

बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी है। मगर अभिभावक फीस देने से कतरा रहे हैं। जिसकी वजह से स्कूलों के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि अगर बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया तो फीस जमा कराने में अभिभावकों की ओर से कोई रूचि नहीं ली जाएगी। इससे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ जाएंगे। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को ये अधिकार दिया जाए कि वो सोशल डिस्टेंसिंग के बीच परीक्षा का आयोजन करें।

गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन मंत्री हेमंत मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से डिप्टी सीएम को मांगपत्र सौंपकर परीक्षाओं के माध्यम से ही बच्चों की अगली कक्षा में प्रवेश देने की मांग की गई है। विषम परिस्थितियों में कक्षाओं का संचालन किया गया है। स्कूल प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग के बीच परीक्षा कराने को तैयार है।

Comments